रांची(RANCHI): रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग में कार्यरत रेडियोग्राफर मो अफसर अली को सस्पेंड कर दिया है.उसे झारखंड सरकारी सेवक नियमावली 2016 की कंडिका -9 (2) (क) में निर्धारित प्रावधान के तहत निलंबित कर दिया गया है. मालूम हो कि अफसर अली जमीन का धंधेबाज भी है.सेना की जमीन की खरीद बिक्री मामले में ईडी ने उसके ठिकाने पर छापा मारा.उसे ईडी ने गिरफ्तार भी किया है.फिलहाल उससे रिमांड के दौरान पूछताछ हो रही है.पिछले 13 अप्रैल को सेना की 4.5 एकड़ जमीन की फर्जी खरीद बिक्री मामले में ईडी ने कुल 22 स्थानों पर छापेमारी की थी.रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के आवास और रिश्तेदारों के ठिकाने पर भी छापा मारा गया था.अफसर अली कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस की कथित सांठ-गांठ से जमीन संबंधी दस्तावेज तैयार करता था.
RIMS ने अपने कर्मी अफसर अली को किया सस्पेंड, जानिए कौन है यह शख्स
Published at:20 Apr 2023 03:30 PM (IST)