रांची: रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) झारखंड के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थान है. गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के लिए यह अस्पताल अंतिम आसरा माना जाता है. राज्यभर से लोग यहां बेहतर इलाज की उम्मीद लेकर आते हैं, लेकिन हाल के दिनों में अस्पताल में कई समस्याएं उभर कर सामने आई हैं, जो मरीजों और उनके परिवारों के लिए चिंताजनक हैं.
डॉक्टरों की मनमानी
रिम्स में डॉक्टरों की मनमानी एक बड़ी समस्या बन गई है. मरीजों को समय पर डॉक्टरों से परामर्श नहीं मिल पाता है. कई बार डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते हैं और मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. गंभीर स्थिति में भी डॉक्टरों की उदासीनता मरीजों के जीवन के लिए खतरा बन जाती है.
दवाइयों के लिए भाग-दौड़
अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता भी एक बड़ा मुद्दा है. मरीजों को आवश्यक दवाइयों के लिए अस्पताल के बाहर के मेडिकल स्टोर्स पर भाग-दौड़ करनी पड़ती है. गरीब और दूर-दराज से आने वाले मरीजों के लिए यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है. अस्पताल के भीतर पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
समय पर इलाज का अभाव
रिम्स में समय पर इलाज न मिलना एक और गंभीर समस्या है. कई बार मरीजों को इलाज के लिए लंबी प्रतीक्षा सूची में रखा जाता है. विशेषकर गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के लिए यह देरी जानलेवा साबित हो सकती है. अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही के कारण मरीज और उनके परिजन असहाय महसूस करते हैं.
नर्सों की मनमानी
अस्पताल में नर्सों का रवैया भी सुधार की मांग करता है. कई बार नर्सों की मनमानी और बेरुखी का सामना करना पड़ता है. मरीजों की देखभाल में लापरवाही और असंवेदनशीलता के कारण उनकी हालत और बिगड़ जाती है.नर्सों की इस मनमानी के कारण मरीजों और उनके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं भी बढ़ गई हैं.
प्रशासन की अनदेखी
अस्पताल प्रशासन की अनदेखी और अव्यवस्था इन समस्याओं को और बढ़ा देती है.अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ की कमी, चिकित्सा उपकरणों की कमी, और साफ-सफाई की व्यवस्था में भी खामियां हैं. प्रशासन की इन अनदेखियों के कारण रिम्स की प्रतिष्ठा पर भी प्रश्नचिह्न लगने लगा है.
समाधान की आवश्यकता
रिम्स को अपनी इन समस्याओं का समाधान करना अत्यंत आवश्यक है। डॉक्टरों और नर्सों को अनुशासन में लाना, दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना, और मरीजों को समय पर इलाज प्रदान करना महत्वपूर्ण है. अस्पताल प्रशासन को इन समस्याओं पर ध्यान देकर उचित कदम उठाने चाहिए ताकि रिम्स वाकई में झारखंड के लोगों के लिए एक जीवनदायिनी बन सके.
इस संस्थान का महत्व और आवश्यकता को देखते हुए, इसे बेहतर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाने चाहिए. केवल तभी रिम्स अपने उद्देश्य को सही मायनों में पूरा कर सकेगा और मरीजों के लिए एक सच्चा आसरा बन पाएगा.