हजारीबाग - पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के द्वारा कांग्रेस ने उत्तरी छोटा नागपुर में हार की समीक्षा की है. पार्टी के वरिष्ठ नेता बंधु तिर्की हजारीबाग पहुंचे. कांग्रेस कार्यालय समीक्षा में बैठक हुई जिनमें हजारीबाग जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. मांडू की हार को एक्सीडेंटल माना जा रहा है. हार के कारणों की रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को दी जाएगी.
समीक्षा बैठक में कांग्रेस की हार के कारण क्या सामने आए,जानिए
झारखंड विधानसभा चुनाव हाल ही में संपन्न हुआ है. गठबंधन के घटक दल कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की इस सरकार में कांग्रेस के चार मंत्री बने पार्टी ने उन सीटों की समीक्षा शुरू कर दी है. जहां कांग्रेस हार गई है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बंधु तिर्की ने बताया कि इस क्षेत्र में कांग्रेस की हार उम्मीद के विपरीत है. उन्होंने यह बताया कि बड़ी विधानसभा सीट पर हार का कारण ओवर कॉन्फिडेंस रहा है.
उन्होंने आगे यह भी कहा कि हजारीबाग विधानसभा सीट पर हार के कई कारण हैं. इसके बारे में सार्वजनिक रूप से खुलासा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि मांडू विधानसभा सीट को पार्टी आहार नहीं मानती यह एक्सीडेंटल है इतने कम मार्जिन से हार हुई है. यह छोटी सी भूल का नतीजा है. उन्होंने कहा कि टेक लाल महतो की सीट विरासत में मिली थी जिस पर दूसरे दल का प्रत्याशी आसानी से नहीं जीत सकता है.
हार के कारण की समीक्षा रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंधु तिर्की ने कहा कि समीक्षा रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी. बड़का गांव में पार्टी की हार की समीक्षा बाद में की जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है. इससे निराश होने की जरूरत नहीं है.सुखद बात यह है कि राज्य में कांग्रेस के सहयोग से चलने वाली अपनी सरकार है. इस मौके पर पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई, पटेल जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव और अन्य नेता भी मौजूद थे.