पलामू (PALAMU) : उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को पलामू जिला अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं हेतु चिन्हित की गयी जंगल-झाड़ी भूमि के लिये सैद्धांतिक रूप से निर्गत अनापत्ति से संबंधित बैठक की. विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारी से योजनाओं की स्टेटस से अवगत हुए. उन्होंने सभी से एक-एक कर काम की जानकारी हासिल की. अगर काम नहीं हुआ, तो क्यों नहीं हुआ और काम हुआ तो कहां तक पहुंचा. इसे लेकर सभी बिंदुओं पर जानकारी मांगी. उन्होंने आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर सभी योजनाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देशित दिया.
उन्होंने वन विभाग से जुड़े मामले,एनओसी,एफआरए,जीएम लैंड समेत अन्य मामलों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को अपने स्तर से मामलों की समीक्षा कर जल्द उन मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया. वहीं सभी निर्माणाधीन कार्यों में उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. जिससे संचालित सभी कार्य को समय से पूर्ण कराया जा सके. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने जिले में संचालित सभी मेगा प्रोजेक्ट को लेकर अद्यतन प्रगति की जानकारी दी. विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से भी डीसी को अवगत कराया. मौके पर अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता रवि कुमार,डीटीओ अनवर हुसैन समेत विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता व पदाधिकारी उपस्थित रहे.
रिपोर्ट. अमित कुमार