धनबाद(DHANBAD): धनबाद निगरानी ब्यूरो को सोमवार को फिर एक बड़ी सफलता मिली. यह सफलता मिली बोकारो जिले में. गोमिया अंचल के राजस्व कर्मचारी ललन कुमार ऑनलाइन पंजी टू में पिता का नाम सुधारने के लिए एक व्यक्ति को परेशान कर रहे थे.एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे. शिकायतकर्ता रुपया देना नहीं चाहता था. उसने धनबाद निगरानी ब्यूरो से शिकायत की. निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के बाद सोमवार को ललन प्रसाद को रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई .उसी के तहत सोमवार को किस्त के रूप में ₹20000 लेते ललन कुमार को निगरानी ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया. गोमिया से गिरफ्तार कर ललन कुमार को धनबाद लाया गया है .उनसे पूछताछ की जा रही है. धनबाद निगरानी ब्यूरो को 2025 में ताबड़तोड़ सफलता मिल रही है. शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैप किया जा रहा है. इसी क्रम में आज फिर निगरानी ब्यूरो को सफलता मिली.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो