रांची (RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली से वापस रांची आ गए हैं.रांची एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से भी बात की.बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर संक्षिप्त रूप से अपनी बात रखी. प्रमुख रूप से उन्होंने नीति आयोग की बैठक के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्यों का विकास होगा, तभी देश का विकास होगा.हेमंत सोरेन ने कहा कि यह बिल्कुल सच है. इसी कड़ी में जब गांव का विकास होगा तभी राज्य का विकास होगा.हमें इस दिशा में काम करना है.इसमें केंद्र सरकार का सहयोग जरूरी है.
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के पास लंबित बकाया राशि के बारे में भी बात रखी गई है.इससे पहले भी रखी गई थी और आगे भी रखी जाएगी.राज्य सरकार का जो हक है, उसके संबंध में आवाज हमेशा रखी जाती रही है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली से देर शाम रांची लौटे हैं. रांची पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बात की जब उनसे यह पूछा गया कि आज वह दिल्ली में थे,जहां संसद के नए भवन का उद्घाटन हुआ तो उस विषय पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलवानों के साथ क्या हुआ, इसके बारे में पूछा जाना चाहिए.उसके बाद मुख्यमंत्री कार में बैठकर अपने आवास के लिए रवाना हो गए.