टीएनपी डेस्क: रामगढ़ जिले का भुरकुंडा इलाके की किस्मत सवंरनेवाली है. यहां के लोगों के लिए वर्ष 2025 बड़ी सौगात लेकर आने वाला है.आपको बताते चलें कि यहां पर संगम खुली खदान खुलेगी. इलाके में सीसीएल प्रबंधन को 50 लाख मीट्रिक टन कोयले का भंडार मिला है. प्रबंधन की ओर से बताया जा रहा है कि यह खदान आउटसोर्सिंग से चलेगी. इसका प्रस्ताव तैयार है. टेंडर कर इसी वर्ष काम शुरू कराया जाएगा. इसके अलावा सौंदा डी और केके में रेवेन्यू शेयरिंग से चलने वाली खदानों का पर्यावरण और वन क्लियरेंस बाकी है. इसके मिलते ही यहां भी काम शुरू होगा.
रामगढ़ के भुरकुंडा में 50 लाख मीट्रिक टन कोयले का मिला भंडार, अब खुलेगा संगम खदान, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

Published at:31 Mar 2025 09:05 AM (IST)