रांची(RANCHI): - झारखंड की हेमंत सरकार ने जिला स्तरीय पदों पर आरक्षण कोटे में संशोधन कर दिया है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण को लागू कर दिया गया है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अतिरिक्त नए सिरे से आरक्षण का रोस्टर भी तय कर दिया गया है. ज्ञात हो कि झारखंड में आरक्षण की अधिकतम सीमा 60% हो गई है. वैसे राज्य स्तरीय पदों के लिए 10% आरक्षण आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए पहले से लागू कर दी गई थी.
प्रमुख जिलों में आरक्षण के कोटे इस प्रकार
कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अलग-अलग जिलों में आरक्षित वर्ग के लिए आरक्षण का प्रतिशत निर्धारित है. हम कुछ प्रमुख जिलों में आरक्षण के कोटे को बता रहे हैं. लातेहार में एसटी को 29, एससी को 21 और ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण मिलेगा, लोहरदगा और गुमला में एसटी को 47%,एससी को 03,EWS को 10 प्रतिशत, सिमडेगा में एसटी को 43% एससी को 7% और ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण मिलेगा. पश्चिमी सिंहभूम में एसटी को 46%, एससी को 4% और ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण मिलेगा. उसी तरह दुमका में एसटी को 45%, एससी को 5% और ईडब्ल्यूएस को 10% मिलेगा.
इसी तरह रांची जिला में एसटी को 37%,एससी को 5%, पिछड़ा वर्ग को 3%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 5% और ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण मिलेगा. खूंटी जिले में एसटी को 45% एससी को 5% और ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण मिलेगा उसी तरह हजारीबाग में एसटी को 4% एससी को 21 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग को 11%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 14% और ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण मिलेगा. रामगढ़ जिले में एसटी को 20% एससी को 11% पिछड़ा वर्ग को 8% अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 11% और ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण उपलब्ध होगा.
साहिबगंज,पाकुड़ और सरायकेला खरसावां में एसटी को 38%,एससी को 5%,पिछड़ा वर्ग को 3%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 4% और ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण मिलेगा. पूर्वी सिंहभूम में एसटी को 28% एससी को 4% पिछड़ा वर्ग को 8% अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 10% ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण उपलब्ध होगा.
देवघर में एसटी को 12%, एससी को 12%, पिछड़ा वर्ग को 11%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 15%, ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण मिलेगा. इसी तरह गोड्डा में एसटी को 25%, एससी को 8%,पिछड़ा वर्ग को 7%,अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 10%,ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण मिलेगा. जामताड़ा में एसटी को 32% एससी को 9%,पिछड़ा वर्ग को 4%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 5% और ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण मिलेगा. पलामू जिला में एसटी को 8%, एससी को 27% पिछड़ा वर्ग को 6%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, को 9% और ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण मिलेगा.गढ़वा जिले में एसटी को 15%, एससी को 23%, पिछड़ा वर्ग को 5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 7% और ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण उपलब्ध होगा.
कोडरमा और चतरा में एसटी को 8% एससी को 18%, पिछड़ा वर्ग को 10%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 14% और ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण मिलेगा.गिरिडीह और बोकारो में एसटी को 12%, एससी को 13%, पिछड़ा वर्ग को 11%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 14%, और ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण मिलेगा. इसी तरह धनबाद में एसटी को 8%, एससी को 15%, पिछड़ा वर्ग को 12%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 15% और ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण मिलेगा.
इस प्रकार नियोजन से संबंधित राज्य सरकार ने जिलावार आरक्षण का प्रतिशत तय कर दिया है. इसके साथ ही रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है.