देवघर(DEOGHAR): देवघर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नगर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. जहां झारखंड के मंत्री हाफिजुल हसन द्वारा सुबह 9.05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. इस मौके पर केंद्र औऱ राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकिया भी निकाली जाएगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण डीसी विशाल सागर और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग द्वारा किया गया. पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जैप-5 के जवानों की टुकड़ी सहित महिला/पुरूष पुलिस जवान, गृह रक्षा वाहिनी कैडेरों,स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया.
संध्या में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
संध्या 06:00 बजे से शिवलोक परिसर में देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से आयोजित की गई हैं. जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.
स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित सामानों की प्रदर्शनी के साथ पतंगबाजी प्रतियोगिता का होगा आयोजन
जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय कलाकारों व कामगारों को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के उदेश्य से शिल्पग्राम में एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जहां स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित सामानों का प्रदर्शन स्टॉल के माध्यम से किया जायेगा. साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से देवघर जिले से जुड़े सामग्रियों के साथ लघु-कुटीर उद्योग,बंबू उद्योग, लाह-चुड़ी व लहठी उद्योग, हस्तशिल्प व जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा निर्मित सामानों को प्रदर्शित किया जायेगा. वही शिल्पग्राम में पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन भी जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. पतंग के आकर्षण और पतंग के काटने पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा. आयोजित प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते है. साथ ही आमजनों से भी अपील की गई है गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में आप सभी की भागीदारी आपेक्षित है, ताकि इस अवसर की गरिमा और भव्यता बनी रहे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा