देवघर (DEOGHAR) : देवघर में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम नगर स्टेडियम में आयोजित हुआ. जहां झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण ,पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस अवसर पर झारखंड सशस्त्र पुलिस के जवानों द्वारा आकर्षक परेड की प्रस्तुति की गई. पहली बार सरकारी स्कूल की बच्चियों द्वारा बैगपाइपर बैंड बजाया गया और कई स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा भी आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया.
विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा देवघर - मंत्री हफीजुल हसन
राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. कई मनोहर झांकियां निकाली गई जिनमें खासकर सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा देश का सबसे बड़े रेस्क्यू त्रिकूट हादसा इसके अलावा नगर निगम द्वारा कचरा अवशिष्ट प्रबंधन, सर्व शिक्षा अभियान, डिजिटल एजुकेशन सहित विभिन्न सरकारी विभाग के अलावा बाबा मंदिर से जुड़ी गतिविधि को बखूबी दर्शाने का प्रयास किया गया. जिलावासियों को संबोधित करते हुए मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि देवघर अब तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की कई योजना और उपलब्धियों को गिनाया. इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर कई स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित, स्थानीय जनप्रतिनिधि जिले के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. इससे पहले मंत्री द्वारा परेड बका निरीक्षण किया गया.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
