धनबाद(DHANBAD): ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का 30वीं केंद्रीय परिषद की बैठक 14 और 15 नवंबर को धनबाद में प्रस्तावित है. रेलवे आडिटोरियम में पूर्व मध्य रेलवे के पांचों डिवीजन के प्रतिनिधि इस बैठक में भाग लेंगे. रेलवे और रेलकर्मियों से जुड़े महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करेंगे. इस बैठक में आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति देंगे.
मांगे मनवाने की बनेगी रणनीति
उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष सह धनबाद मंडल के पीएनएम प्रभारी डी के पांडेय ने बताया कि उक्त बैठक में नई पेंशन योजना को समाप्त कर सभी को गारंटीकृत पेंशन योजना में शामिल करने, रेलवे को निजीकरण से बचाने, 3.5 लाख खाली पड़े पदों पर अविलंब बहाली प्रक्रिया शुरू करने, ट्रैकमैन के बेहतर पदोन्नति के लिए एल डी सी ई ओपन टू आल प्रक्रिया लागू करने, प्वाइंट मैन को उच्च ग्रेड पे में पदोन्नति की व्यवस्था करने, सभी पैनल रूम व सिग्नल रूम को वातानुकूलित करने, सभी टी टी ई रेस्ट रूम को वातानुकूलित करने और वहाँ भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने, स्टोर, कार्य और शेड के खलासी हेल्पर आदि कर्मचारियों को पदोन्नति के चैनल निर्धारित करने, संरक्षा की दृष्टिकोण से ट्रेन परिचालन के लिए रनिंग कर्मचारियों की डियूटी के घंटों को सीमित करने आदि मानगो को पूरा कराने की रणनीति तैयार की जाएगी.
मौके पर रहे मौजूद
मौके पर अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ईसीआरकेयू के धनबाद स्थित तीनों शाखाओं से उपस्थित पदाधिकारियों और युवा सदस्यों के साथ रूपरेखा तैयार की. इस बैठक में सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा, चमारी राम,बसंत दूबे, ए के दा, नेताजी सुभाष, एन के खवास, प्रशांत बनर्जी, जे के साव, पिंटू नंदन, परमेश्वर कुमार, सी एस प्रसाद, सोमेन दत्ता, बिमान मण्डल, आर एन विश्वकर्मा, शिव जी प्रसाद, रंजीत कुमार, कंचन दास, प्रदीप्त सिन्हा, प्रभाकर कुमार, रीतलाल गोप, एम.के.मुकेश, एस.मंजेश्वर राव, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार, शम्भू नाथ, तपन विश्वास, अरुण कुमार दास, राजीव कुमार सिंह और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित रहे.