टीएनपी डेस्क (TNP DESK): विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ रमेश शरण नहीं रहे. मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. बता दें कि लंग्स में इन्फेकशन होने के कारण डॉ रमेश शरण की तबीयत बिगड़ी थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए कोलकाता में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार आज रांची के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होना है. उनके मृत्यों कि खबर सुन एक ओर जहां कई लोग सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त कर रहे है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ० रमेश शरण के असामयिक निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है साथ ही इस सूचना से मैं व्यक्तिगत रूप से काफी मर्माहत हूं।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 9, 2024
मरांग बुरु से उनकी आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/GYWoP9N8na
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा डॉ रमेश शरण के निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से काफी मर्माहत हूं, यह झारखंड के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने लिखा है कि मै़ं मरांग बुरु से उनकी आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं.