रांची (RANCHI) : कैंसर मरीजों के लिए राहत की खबर है. दरअसल रांची के सदर अस्पताल में उन्नत तकनीक (Advanced Technologies) वाली इम्यूनोथेरेपी (Immunotherapy) शुरू होने जा रही है. इम्यूनोथेरेपी सुविधा शुरू होने से मरीजों की जिंदगी बढ़ जाएगी. वहीं कैंसर मरीजों को अब 10 लाख की इम्यूनोथेरेपी (Immunotherapy) मुफ्त में मिलेगी. बताते चलें कि कैंसर मरीजों का इम्यूनोथेरेपी का सदर अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों को गंभीर बीमारी योजना से जोड़कर मुफ्त लाभ दिया जाएगा. एक सप्ताह के अंदर इसकी शुरुआत कर दी जाएगी. इम्यूनोथेरेपी के लिए निजी क्लीनिकों (Private Clinics) को प्रति वर्ष दस लाख का खर्च आता है.
इम्यूनोथेरेपी को लेकर क्या कहते हैं डॉक्टर्स
इम्यूनोथेरेपी को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि मरीजों की जिंदगी चार गुना तक बढ़ाई जा सकती है. इसे चौथे स्टेज के कैंसर मरीजों को दिया जाता है. जो मरीज कीमोथेरेपी से डेढ़ साल तक जीवित रह सकते हैं, इम्यूनोथेरेपी से वे 4 साल तक जीवित रहते हैं.
देर से लेकिन लंबे समय तक असर
डॉक्टरों के अनुसार इम्यूनोथेरेपी (Immunotherapy) की खुराक का असर देर से शुरू होता है और यह लंबे समय तक काम करती रहती है. इसे 21 दिनों के चक्र में दिया जाता है. डॉक्टरों ने बताया कि वर्तमान में कई बार मरीजों को कीमोथेरेपी और इम्यूनोथेरेपी एक साथ दी जाती है. कीमोथेरेपी का असर जल्दी होता है, जबकि इम्यूनोथेरेपी के साथ खुराक देना कारगर साबित हो रहा है.
20% जीवन अवधि बढ़ी
चिकित्सकों की मानें तो इम्यूनोथेरेपी का इस्तेमाल केवल कैंसर के चौथे चरण वाले मरीजों में किया जाता है. अभी तक जिन मरीजों पर इसका इस्तेमाल किया गया है, उनमें से 20% पर यह काफी कारगर है. हालांकि, इससे शरीर के अन्य अंगों को भी नुकसान पहुंचता है. डॉक्टरों ने बताया कि सरकारी योजना में इसके शामिल होने से बड़ी संख्या में कैंसर मरीजों को फायदा होगा.
कीमोथैरेपी के मुकाबले साइड इफेक्ट कम
डॉक्टर्स का कहना है कि इम्यूनोथैरेपी के साइड इफेक्ट (Immunotherapy Side Effect) कीमोथैरेपी के मुकाबले कम हैं. कीमो के दौरान कई बार मरीजों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ता है. इससे कई अंगों पर भी असर पड़ता है. कीमोथैरेपी के मुकाबले इम्यूनोथैरेपी के साइड इफेक्ट बहुत कम हैं. बता दें कि कुछ साल पहले तक इम्यूनोथैरेपी के लिए सालाना 60 लाख रुपये तक चार्ज किया जाता था. अब फार्मा कंपनियों के पहल कार्यक्रम के तहत इसे 10 लाख रुपये तक की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक फिलहाल इम्यूनोथैरेपी को सभी कैंसर मरीजों के लिए शुरू किया गया है. ओरल, लंग, किडनी, ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के लिए यह ज्यादा कारगर है.
जानें क्या है इम्यूनोथेरेपी?
इम्यूनोथेरेपी हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली (Defence system) को कैंसर से लड़ने में मदद करती है. वे हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली (Defence system) को कैंसर कोशिकाओं (Cancer cells ) को पहचानने और उन पर हमला करने में मदद करने के लिए अलग-अलग तरीकों से काम करते हैं. हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली (Defence system) शरीर को संक्रमण, बीमारी और रोग से बचाने का काम करती है. यह हमें कैंसर होने से भी बचा सकती है.