रांची(RANCHI): आने वाले साल से सरकारी स्कूल के बच्चों को माध्यमिक शिक्षा के लिए दूसरे स्कूल नहीं जाना पड़ेगा. राज्य के 380 मध्य विद्यालयों को हाई स्कूल में अपग्रेड करने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव को अगले कैबिनेट की बैठक में सामने लाया जाएगा.
बच्चे उसे स्कूल में जारी कर सकेंगे पढ़ाई
अगले साल यानी 2023 के नए शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में नौवीं की पढ़ाई शुरू होगी. इन स्कूलों में अभी आठवीं तक की ही पढ़ाई होती है. लेकिन इस प्रस्ताव के बाद बच्चे उसे स्कूल में अपनी पढ़ाई जारी कर सकेंगे.
कैबिनेट को बैठक के समय में बदलाव
आमतौर पर कैबिनेट की बैठक शाम चार बजे से होती है. लेकिन 10 नवंबर को बैठक दोपहर 2 बजे से होगी. इसकी सूचना कैबिनेट डिपार्टमेंट ने जारी की है. बैठक में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और आरक्षण में की गई बढ़ोतरी से संबंधित विधायकों के अलावा दो दर्जन से अधिक प्रतावों को मजूरी मिलने की उम्मीद है.