रांची(RANCHI): तमाड़ थाना क्षेत्र में महिला की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. घटना के चार दिन बाद चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटना में प्रयुक्त टाँगी भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में विलियम उरांव, सुकराम मुंडा, बुद्धू पाहन, सुकरा पाहन का नाम शामिल हैं. सभी तमाड़ के ही रहने वाले हैं. चारों महिला के रिश्तेदार थे और उसके साथ जमीन का विवाद चल रहा था.
इस घटना का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलाम ने बताया कि तमाड़ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक महिला की हत्या कर शव को जंगल में छुपा दिया था. महिला के अपहरण का मामला तमाड़ थाना में दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी चला कर महिला का शव जंगल से बरामद किया है. वहीं अनुसंधान के क्रम में मिले सबूत के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि यह हत्या जमीन के विवाद में हुआ था. गिरफ्तार अपराधी के साथ महिला का जमीन का विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. शनिवार को भी कुछ विवाद हुआ था और विवाद के समय महिला अकेले घर पर थी. घर पर ही अपराधियों ने उसे टाँगी से मार कर मौत के घाट उतार दिया था और शव को जंगल में छुपा दिया. छापेमारी दल में अजय कुमार बूंडु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,विमल नन्द सिंह पुलिस निरीक्षक,दीपक कुमार सिंह थाना प्रभारी तमाड़ समेत कई जवान शामिल थे.