जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर समेत राज्य भर के शहरी क्षेत्र की भूमि की रजिस्ट्री की दर 1 अगस्त से महंगी हो जाएगी. जिसे लेकर जमशेदपुर शहर में रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर लोग कतारबद्ध होकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. यहां लोगों में जल्द से जल्द अपने जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने की होड़ मची हुई है. राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त निबंधन महानिरीक्षक के शाहाब सिद्दीकी ने सभी जिलों के डीसी और सब रजिस्टार से 26 जुलाई तक न्यूनतम मूल्य का प्रस्ताव मांगा है, 28 जुलाई तक रजिस्ट्री की दर निर्धारित के लिए स्कूटनी व जांच का काम होगा. 1 अगस्त से रजिस्ट्री में 4 गुना दर बढ़ जाएगा जिससे आम लोगों का बजट बिगड़ना तय है.
20 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव इन क्षेत्र में
बिस्टुपुर मेंन रोड बाजार के समीप, सर्किट हाउस क्षेत्र, साकची मेन रोड आम बागान और बाजार के समीप, बाराद्वारी क्षेत्र.
10 फिसदी हो सकती है बढ़ोतरी इन क्षेत्र में
कदमा, सोनारी, भालुबासा, एग्रीको, सिद्धगोड़ा, बारीडीह, टेल्को, बर्मामाइंस, मानगो अन्य क्षेत्र.
1 अगस्त से कीमत में इजाफा
जिला निबंधन अधिकारी का कहना है कि हर 2 साल पर शहरी क्षेत्र के रजिस्ट्री का मूल्य बढ़ता है. पिछले वर्ष विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र का दर बढ़ाया था, इस बार शहरी क्षेत्र का किया गया है, जिसमें 10 फ़ीसदी से लेकर 20 फ़ीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव है, 31 जुलाई तक उसी रेट पर रजिस्ट्री होगी पर 1 अगस्त से बढ़ी हुई कीमत पर रजिस्ट्री की जाएगी, इससे राज्य सरकार का राजस्व में भी वृद्धि होगी.
4 से 5 लाख की रजिस्ट्री
हर 2 साल पर शहरी क्षेत्र का रेट बढ़ता है, कई जगहों पर सरकारी ज्यादा होता है और बाजार मूल काफी कम होता है, तो वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर सरकारी और बजार मूल बराबर होता है तो कुछ लोगों को तो फायदा होता है मगर कुछ लोग को बहुत नुकसान होता है, जिसके कारण से आम लोगों के पॉकेट से 4 से 5 लाख रजिस्ट्री में लगता है जिससे अक्सर लोगों का बजट बिगड़ जाता है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा