धनबाद(DHANBAD): कुख्यात प्रिंस खान को अब रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस के जरिए खोजा जाएगा.झारखंड का मोस्ट वांटेड और गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस जारी करने के बाद इंटरपोल ने इसकी जानकारी यूएई और यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल को भी भेज दी है. सीबीआई के अनुरोध पर इंटरपोल ने धनबाद जिले में दर्ज मुकदमों में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है, जबकि एटीएस थाने में दर्ज केस में ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है.
रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस के बारे में जानिए
रेड कॉर्नर इंटरपोल द्वारा अपराधी की खोज के लिए जारी किए जाने वाला नोटिस है, जबकि ब्लू कॉर्नर के जरिए इंटरपोल किसी अपराधी के बारे में जानकारी जुटता है. बैंक मोड़ पुलिस की चूक के कारण हैदर अली के नाम से पासपोर्ट बनवा कर प्रिंस खान विदेश भागा हुआ है. हालांकि इस पासपोर्ट को रद्द करा दिया गया है. 2021 के बाद से ही प्रिंस खान पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. वह किसी खाड़ी देश में रह रहा है. आखिरी बार प्रिंस खान का लोकेशन दुबई में मिला था. यह भी कहा जाता है कि पासपोर्ट रद्द होने के बाद वह दुबई में ही है. हैदर अली के नाम से बने प्रिंस खान के पासपोर्ट को झारखंड पुलिस की पहल पर रद्द कर दिया गया है. झारखंड पुलिस के आला अधिकारियों के अनुसार रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद अब प्रिंस खान के प्रत्यर्पण का प्रयास शुरू किया जाएगा. प्रत्यर्पण के लिए सीबीआई आगे इंटरपोल और यूएई से पत्राचार करेगी.
प्रिंस खान के गुर्गे ने चिरकुंडा के मछली व्यवसाई से रंगदारी की मांग की
प्रिंस खान पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. इन सब कार्रवाईयों के बीच सूचना है कि प्रिंस खान के गुर्गे ने चिरकुंडा के मछली व्यवसाई से रंगदारी की मांग की है. इस घटना के बाद से ही चिरकुंडा के मछली कारोबारी का परिवार दहशत में है. पूरे झारखंड में फिलहाल अपराधियों के 10 संगठित गिरोह सक्रिय हैं. जिनमें अमन सिंह और प्रिंस खान का गिरोह धनबाद कोयलांचल में सक्रिय है और लोगों को डरा धमका कर रंगदारी वसूली के काम में लगा हुआ है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो