रांची(RANCHI):कांग्रेस पार्टी के नेताओं की लाख कोशिशों के बावजूद पार्टी का कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर झारखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को पार्टी के पद से हटाने की मांग को तेज हो गई है. जहां रांची के मोरहाबादी मैदान में कांग्रेस से निलंबित नाराज गुट के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के खिलाफ धरना दिया.
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के खिलाफ धरना
आपको बताये कि रांची के मोरहाबादी में कांग्रेस से निलंबित नाराज नेताओं ने प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के खिलाफ धरना दिया. इस दौरान भारी संख्या में संगठन कार्यकर्ताओं की भीड़ बापू वाटिका देखने को मिली. सत्याग्रह पर बैठक कर नगाड़ा बजाकर शंखनाद किया.मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, रमेश उरांव,गोड्डा जिला कांग्रेस महासचिव मनोज झा सहित संगठन से जुड़े कार्यकर्ता शाम 4 बजे से 7 बजे तक महाधरने पर बैठे.
आलोक दुबे ने प्रदेश अध्यक्ष को कहा निकम्मा और अनुपयोगी
मौके पर सभी ने एक स्वर में प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग आलाकमान से की. सभा को संबोधित करते हुए आलोक कुमार दूबे ने कहा प्रभारी अविनाश पांडेय अच्छे आदमी हैं. और एनएसयूआई, युवा कांग्रेस की पृष्ठभूमि से निकलकर राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव बने हैं. संगठन के निष्ठावान और कर्मठ नेता भी हैं. लेकिन ऐसी कौन सी मजबूरी है, जो निकम्मे और अनुपयोगी अध्यक्ष को ढ़ो रहे हैं.
चाटुकारिता से राजेश ठाकुर बने प्रदेश अध्यक्ष-आलोक दुबे
जिस व्यक्ति की न कोई अपनी पकड़ है, ना कोई राजनैतिक हैसियत है, और ना कोई पहचान है. चाटुकारिता और गणेश परिक्रमा कर एक व्यक्ति ने आलाकमान को झांसा देकर अध्यक्ष बना दिया. लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं है. प्रभारी के दौरे से कार्यकतार्ओं में उर्जा का संचार जरुर हुआ है. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द ही खड़े होकर फोटो छपाने में लगे रहते हैं.
प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश
आलोक दुबे ने कहा कि महाधरना की सफलता इस बात को प्रमाणित करती है कि अध्यक्ष को लेकर कार्यकतार्ओं मे भारी आक्रोश है. और अनुशासन के नाम पर अगर डराने धमकाने का प्रयास जारी रहा तो संगठन के लिए यह नुकसानदायक होगा. कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह किया है.
पार्टी में बगावत होगा, टूटेगी पार्टी – लाल किशोर नाथ शाहदेव
वहीं प्रदेश कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा जिला अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया में कारपोरेट ऑफिस की तर्ज पर साक्षात्कार हुए. और जब परिणाम सामने आए तो जिला अध्यक्षों में एक भी अनुसूचित जाति, एक भी अल्पसंख्यक, एक भी महिलाओं को स्थान नहीं दिया गया. इससे पूरे प्रदेश में अफरा-तफरी मच गयी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन में भी पार्टी की ओर से तय मानक का उल्लंघन किया गया. कांग्रेस में वैसे कार्यकतार्ओं की उपेक्षा की गयी. जिन्होंने सदस्यता अभियान के तहत पार्टी में हजारों की संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ा था. अगर पारदर्शिता के साथ बोर्ड और निगम के गठन में समर्पित नेताओं कार्यकतार्ओं के साथ नाइंसाफी हुई. तो पार्टी में बगावत होगी. पार्टी टूटेगी और जब पार्टी में तानाशाही बढ़ेगी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.
दिल्ली से मिले कार्यक्रमों को प्रदेश में अच्छे से नहीं पूरा किया जाता है- डॉ राजेश गुप्ता छोटू
कांग्रेस नेता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा दिल्ली की ओर से जो भी कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस को दिए जाते हैं. उसका अनुपालन पार्टी की ओर से नहीं किया जा रहा है. अभी हाल ही में जय भारत सत्याग्रह का आयोजन पूरे प्रदेश में करना था लेकिन इसका स्वरूप ही बदल दिया गया. जय भारत सत्याग्रह राज्य में माला और भाषण तक ही सीमित रहा. हम लोगों के नोटिस में लाने के बाद आनन-फानन में कल बंदी के दिन समाहरणालय पर प्रदर्शन कर प्रदेश कांग्रेस ने अपनी औपचारिकताएं पूरी की. बार-बार अपनी ही सरकार के कामकाज और विशेष रूप से कांग्रेस कोटे के मंत्रियों पर सवाल उठाते रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष बार-बार मंत्रिपरिषद में फेरबदल की बात करके सरकार और पार्टी दोनों को जनता की नजरों में कमजोर कर रहे हैं.