धनबाद(DHANBAD): आज महानवमी है. दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर पहुंच गया है. निजी व सार्वजनिक क्षेत्र में अधिकारी और कर्मचारियों की पूजा की छुट्टियां है. इसके विपरीत इस त्योहारी मौसम में भी अपने घर परिवार से दूर, बाल- बच्चों से दूर पुलिस के अधिकारी और जवान 24 घंटे सड़कों पर मुस्तैद है. लोग जहां देवी पंडाल, घर में पूजा पाठ कर माता को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं यह जवान और पुलिस अधिकारी काम को ही पूजा मानकर डटे हुए है. इन्हीं के भरोसे तो हम सुरक्षित है. धनबाद जिले में 2200 से अधिक जवानों को सड़क, चौक -चौराहा और पूजा पंडाल के अलावा मेलों में प्रतिनियुक्त किया गया है. अतिरिक्त बल को भी लगाया गया है. सभी पुलिस अधिकारी पूजा में ड्यूटी कर रहे है. भीड़ को नियंत्रित कर रहे है. इन पर विधि -व्यवस्था, शराबियों और मनचलों पर अंकुश लगाने की जवाबदेही है. कई स्तरों पर जवानों की ड्यूटी की निगरानी भी की जा रही है.
चिकित्सा से जुड़े लोग भी लगे हुए हैं
इसी तरह अस्पताल के कर्मी भी ड्यूटी में लगे हुए है. सफाई कर्मचारी भी मनोयोग से जुटे हुए है. दुर्गा पूजा से शुरू हुई इनकी कड़ी परीक्षा छठ तक जारी रहेगी. यह जवान बिना किसी झुझलाहट के, बिना विचलित हुए ड्यूटी कर रहे है. इन्हे तो लोगों के कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ता है. बावजूद इन्हीं के भरोसे सब कुछ सुरक्षित है. सचमुच काम ही इनके लिए लिए पूजा है. इसके अलावा डीसी और एसएसपी की टीम लगातार भ्रमण कर रही है. भ्रमण के दौरान पूजा पंडालों में पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग एंट्री, पंडाल परिसर में श्रद्धालुओं के लिए एंट्री एवं निकास द्वार, अग्निशमन यंत्र, हेल्प डेस्क, सीसीटीवी कैमरे का इंस्टॉलेशन, पंडाल तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड, वोलेंटियर की संख्या, जिला प्रशासन द्वारा जारी महत्वपूर्ण फोन नंबर व सूचना का डिस्प्ले, पार्किंग सहित जिला प्रशासन के विभिन्न निर्देशों के अनुरूप की गई व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो