धनबाद(DHANBAD): झारखंड नंबर की एक लग्जरी वाहन की खोज में बिहार पुलिस परेशान है. मामला भी कुछ ऐसा ही है,जो बिहार पुलिस को परेशानी में डाल दिया है. दरअसल, झारखंड नंबर की गाड़ी को थाना परिसर से शराब तस्कर उड़ा लिए है. जिस गाड़ी की चोरी हुई है, उसे पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा था. पटना पुलिस ने शराब के साथ लग्जरी चार पहिया वाहन को जब्त कर कंकड़बाग थाना के नवनिर्मित भवन परिसर में लगाया था.
लगाने के कुछ ही घंटे बाद जब्त झारखंड नंबर की लग्जरी गाड़ी थाना परिसर से उड़ा ली गई. यह सब घटना 2 फरवरी की बताई गई है. बिहार पुलिस ने आरोपी शराब तस्कर राहुल कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. तलाश में छापेमारी की जा रही है. दरअसल, 2 फरवरी की दोपहर कंकड़बाग पुलिस को खबर मिली कि पूर्वी इंदिरा नगर इलाके के पोद्दार राम मंदिर के पास शराब लदी एक लग्जरी गाड़ी खड़ी है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से इस गाड़ी के मालिक के बारे में पूछताछ की.
कोई गाड़ी मालिक की जानकारी नहीं दे सका. फिर पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़ा तो अंदर शराब के कार्टून मिले. पुलिस गाड़ी को जब्त कर लिया और नवनिर्मित थाना भवन परिसर में लगा दिया. इसके कुछ ही घंटे बाद रात लगभग 9 बजे शराब तस्कर पहुंचे और गाड़ी ले कर चले गए. जब पुलिस को इस बात का पता चला तो थाने में हड़कंप मच गया. दरअसल गाड़ी जब्त करने के बाद उसे बगैर सुरक्षा के रख दिया गया था. फिर शराब तस्कर आसानी से गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो गए. अब पुलिस चोर ,शराब तस्कर और वाहन को द्वारे -द्वारे खोज रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो