धनबाद(DHANBAD) | प्रिंस खान के "अर्थतंत्र" से जुड़ी एक डायरी पुलिस के हाथ लगी है. उस डायरी में अकाउंट नंबर और रकम लिखी हुई है. जिन खातों में पैसे भेजे गए हैं, उनमें कुछ झारखंड के, कुछ कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के भी है. अब पुलिस डायरी में लिखे गए खाते नंबर की जांच में जुट गई है. यह डायरी सद्दाब के घर से पुलिस को हाथ लगी है. बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से संचालक को एक लाख का ट्रांजैक्शन करने पर ₹200 कमीशन मिलता है लेकिन प्रिंस खान के रंगदारी के पैसे का ट्रांजैक्शन करने पर एक लाख का ₹2000 कमीशन मिलते थे.
दो सौ नहीं ,मिलते थे एक लाख पर दो हज़ार कमीशन
यही वजह है कि बैंक सेवा केंद्र से अधिक ट्रांजैक्शन हुए है. इसके अलावा भी पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हो गया है कि गैंग में शामिल और गिरफ्तार लोगों के जिम्मे क्या-क्या काम थे. सद्दाब रंगदारी के पैसे का कलेक्शन एजेंट था. वही तय करता था कि किस अकाउंट में कितना पैसा डालना है, किसका अकाउंट है, इसकी जानकारी सद्दाब खुद रखता था. बैंक अकाउंट की खोज भी सद्दाब ही करता था. जबकि नरगिस बानो सद्दाब की पत्नी है. सद्दाब कहां से पैसा लाया और कहां कितना जमा कराया, इसका लेखा-जोखा डायरी में लिखती थी. इसके अलावा खुर्शीद आलम की आरा मोड़ में दवा की दुकान है. प्रिंस खान से जुड़कर रंगदारी का पैसा वह जमीन और अस्पताल बनाने में इन्वेस्ट किया है. सरोज अंसारी उर्फ छोटू पहले ग्राहक सेवा केंद्र में काम कर चुका है. सद्दाब से पैसे लेकर ग्राहक सेवा केंद्र जाता था और पैसे का ट्रांजैक्शन करता था.
तीन महीने में एक करोड़ का हुआ ट्रांजैक्शन
बाबर खान के बारे में बताया गया है कि वह ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक है और रंगदारी के पैसे का ट्रांजैक्शन करता था. माजिद अंसारी ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक है. ट्रांजैक्शन करने का उसपर आरोप है. अमन कुमार वर्मा ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक है और उस पर भी रंगदारी के पैसे का ट्रांजैक्शन करने का आरोप है. संतोष कुमार गोस्वामी ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक है और वह रंगदारी के पैसों का ट्रांजैक्शन करता था. शाहिद अंसारी पर आरोप है कि संदेश मिलने पर वह प्रिंस खान के लोगों को हथियार उपलब्ध कराने का काम करता था. सद्दाम यह रंगदारी के पैसो के लिए कूरियर का काम करता था. सद्दाब का यह खास बताया जाता है. एसएसपी संजीव कुमार का दावा है कि 3 महीने में एक करोड़ रुपए का 90 बैंक अकाउंट के जरिए ट्रांजैक्शन किया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो