धनबाद(DHANBAD): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देवघर के सारठ में थे. आज वह पूरी लय में दिखे. झामुमो और कांग्रेस पर खूब निशाना साधा. कहा कि संथाल क्षेत्र में इस बार झामुमो और कांग्रेस का सुपड़ा साफ होने वाला है. कांग्रेस को उन्होंने यह कहकर निशाने पर लिया कि उसके इरादे बहुत खतरनाक है. वह देश से आरक्षण खत्म करना चाहती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज झारखंड की पहचान बदलने की साजिश हो रही है. झामुमो, कांग्रेस बाहर से आए घुसपैठियों को यहां का स्थाई निवासी बनाने के लिए गलत काम किया है. इन घुसपैठियों को रातों-रात पक्के मकान बना कर दिए गए है. आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और जमीन हथिया ली गई. इन घुसपैठियों ने आपसे आपका रोजगार छीन लिया. आपकी रोटी, बेटी भी छीन ली. इस पर यहां की सरकार का दोहरा रवैया रहा.
इस सरकार में लोगो को पानी तक नहीं मिलता
यहां के लोगों को पानी मिलना भी मुश्किल हो गया है. पीएम ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा- एनडीए की सरकार झारखंड की रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी. उन्होंने सीता सोरेन की बात को भी उठाया. कहा कि मुख्यमंत्री की भाभी और भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन को यहां के एक कांग्रेसी नेता ने गाली दी. आखिर इन लोगों में इतनी हिम्मत आई कहां से. यह हिम्मत इसलिए आई, क्योंकि इन लोगों को पता है कि महिलाओं को गाली देकर भी सरकार उनकी रक्षा कर लेगी. इसलिए कांग्रेस और उनके नेता आदिवासी बेटियों का अपमान करते है. उन्होंने यह भी कहा कि आज जहां भी एससी, एसटी और ओबीसी के लोग अधिक है , वहां उनका सफाया हो गया है. यह लोग अब एससी-एसटी और ओबीसी की जो सामूहिक शक्ति बनी है, इसे कांग्रेस-झामुमो वाले तोड़ना चाहते है.
कांग्रेस जातियों को आपस में लड़ाना चाहती है
कांग्रेस चाहती है कि यह सारी जातियां आपस में लडे. आगे कहा कि मोदी के लिए आप ही मेरा परिवार है. झारखंड मुक्ति मोर्चा हो, कांग्रेस हो, आरजेडी हो, इन लोगों को सिर्फ अपने परिवार के भविष्य की चिंता है. यह लोग इसी फ़िराक में लगे रहते हैं कि उनके परिवार का भला कैसे हो? लेकिन मोदी को आपके परिवार की चिंता है. आप ही मेरा परिवार है. आपके बाल- बच्चों का भविष्य अच्छा हो, मुझे इसकी ही चिंता रहती है. क्योंकि आप ही मेरा परिवार है. उन्होंने दावा किया कि संथाल में कांग्रेस और झामुमो का सुपड़ा साफ होकर रहेगा. भाजपा ने नारी शक्ति और नौजवानों के भविष्य के लिए जो गारंटी दी है ,उनके प्रति भारी समर्थन दिख रहा है. यह संथाल क्षेत्र इस बार नया इतिहास रचने को तैयार है. संथाल परगना में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो