☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

कोयलांचल की दस सीटों पर प्रधानमंत्री की चंदन कियारी की सभा कितना असर डालेगी,पढ़िए इस रिपोर्ट में

कोयलांचल की दस सीटों पर प्रधानमंत्री की चंदन कियारी की सभा कितना असर डालेगी,पढ़िए इस रिपोर्ट में

धनबाद(DHANBAD): चुनाव प्रचार थमने के ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयलांचल पहुंचे थे. उन्होंने कोयलांचल के 10 सीटों को साधने की कोशिश की. सभी उम्मीदवार उनके मंच पर थे. मंच पर चंदन कियारी से भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी, बोकारो से बि रांची नारायण, बेरमो से रविंद्र पांडे, गोमिया से आजसू प्रत्याशी लंबोदर महतो, धनबाद से राज सिंहा ,झरिया से रागिनी सिंह, बाघमारा से शत्रुघ्न महतो, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, सिंदरी से तारा देवी एवं टुंडी से विकास महतो मौजूद थे. सभी उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री की सभा से बड़ी उम्मीद है.

प्रधानमंत्री ने कोयलांचल के सभी सीटों को एक मंच से साधने की कोशिश की 

2019 में धनबाद बोकारो की 10 विधानसभा सीटों में छह पर भाजपा की जीत हुई थी. एक सीट आजसू को मिली थी. वैसे कोयलांचल में प्रधानमंत्री की सभा से कितना लाभ होगा, यह तो 23 नवंबर के परिणाम के बाद ही पता चलेगा. लेकिन प्रधानमंत्री ने कोयलांचल के सभी सीटों को एक मंच से साधने की कोशिश की. प्रधानमंत्री ने मंच पर पहुंचते ही खोरठा में भीड़ का अभिवादन किया. संबोधन के पूर्व उन्होंने भैरवनाथ, लुगू बु रु और लिलोरी माता को नमन किया. प्रधानमंत्री ने वादा किया कि गोगो दीदी योजना को मोदी की गारंटी समझिए. सरकार बनते ही माता, बहनों के खाते में सीधे पैसा जाएगा. 11 जिलों में अब पाइप से सस्ती गैस दी जाएगी. पानी की तरह पाइप से सस्ती गैस की आपूर्ति होगी. बोकारो अंगुल गैस पाइपलाइन से 11 जिले लाभान्वित होंगे. बिजली बिल जीरो करने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लेकर सरकार आई है. सरकार 75 से 80,000 का खर्च देगी. अधिक बिजली सरकार खरीदेगी. पहले आप बिजली के लिए पैसे देते थे, अब सरकार आपकी बिजली के लिए पैसा देगी. उन्होंने युवाओं को यह कहकर साधने की कोशिश की कि झारखंड में गठबंधन की सरकार में पेपर लीक करने वाले एवं भर्ती माफिया को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे और जेल भेज देंगे. झारखंड का भविष्य बर्बाद करने वाले के मंसूबों को मोदी चकनाचूर कर देगा.

पीएम का नारा- रोटी बेटी और माटी की पुकार ,इस बार झारखंड में भाजपा की सरकार

झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर हरियाणा की तरह युवाओं को बिना खर्ची और पर्ची के पक्की नौकरी मिलेगी. उन्होंने नारा दिलवाया रोटी बेटी और माटी की पुकार ,इस बार झारखंड में भाजपा की सरकार.प्रधानमंत्री ने 9 नवंबर को धनबाद के बाघमारा में राहुल गांधी के सवालों का इशारे इशारे में जवाब भी दिया.

प्रथम चरण के मतदान के लिए सोमवार को थम जाएगा चुनाव प्रचार

वैसे झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 43 सीटों पर होने वाले प्रथम चरण का चुनाव 13 नवंबर को होगा. इसके लिए चल रहा प्रचार अभियान सोमवार की शाम को थम जाएगा. शाम 5 बजे के बाद सभा, जुलूस, लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा. प्रत्याशी केवल डोर-डोर जनसंपर्क कर सकेंगे. वहीं 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए 38 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार जारी रहेगा.

हेमंत सोरेन ने कहा कि इस बार एनडीए का सपना चकनाचूर होगा

इधर, इंडिया की ओर से अपने चुनावी सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस बार एनडीए का सपना चकनाचूर होगा.  इंडिया गठबंधन सर्वाधिक सीटों पर काबिज होकर फिर से सरकार बनाएगी. विरोधी ताकते  लाख प्रयास कर ले, उन्हें जीत नहीं मिलने वाली है. महागठबंधन पहले भी मजबूत था अभी भी है और आगे भी रहेगा. उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार रांची से नहीं ,गांव से चलती है. हमने एक-एक गांव में सरकारी पदाधिकारी, कर्मचारियों को भेज कर गांव वालों को मान सम्मान दिया है. झारखंड बनने के बाद एनडीए की सरकार ने राज्य को इतना गरीब कर दिया कि लोग ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे. धीरे-धीरे हमने इन्हें गरीबी से बाहर निकाला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन की सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम शुरू कर दिया है .यह काम और तेज होगा. जो भी हो झारखंड में 2024 का विधानसभा चुनाव खास चुनाव है. भाजपा की ओर से बड़े नेताओं की फौज उतर गई है तो इंडिया गठबंधन भी कमर कसकर मैदान में डटा हुआ है. 23 नवंबर को रिजल्ट के दिन सब कुछ पता चल जाएगा.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो 

Published at:11 Nov 2024 09:52 AM (IST)
Tags:Jharkhand news Dhanbad news Dhanbad political news Politics PM Modi Koylanchal Jharkhand assembly elections Assembly election 2024Jharkhand politics Political news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.