धनबाद(DHANBAD): धनबाद की महिलाएं पूछ रही है कि क्या वह अब सोने की चेन पहन कर घर से निकलना बंद कर दे. या फिर घर से निकले ही नहीं. क्या बोकारो और बिहार का गैंग पुलिस को इतना दबाव में ला दिया है कि गैंग धनबाद में काम करता है और फिर निकल जाता है. पुलिस उसके बाद पानी पीटती रह जाती है. जानकारी निकल कर आ रही है कि बोकारो का गैंग और बिहार का कोड़ा गैंग धनबाद में महिलाओं से चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. हालिया घटनाओं पर नजर दौड़ाया जाए तो धनबाद शहर में इस साल के 16 जुलाई को दो घटनाएं हुई थी. 19 जुलाई को भी महिला के गले से चेन उड़ा लिया गया था. 23 जुलाई को भी घटना हुई थी. 25 जुलाई को दो घटनाएं हुई थी. 31 जुलाई को भी चेन छिनतई की घटना हुई थी. यह बात अलग है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर धनबाद पुलिस लगातार अभियान चला रही है.
महिलाओं को चाहिए पूरी सुरक्षा
महिलाओं की शिकायत पर कार्रवाई हो रही है बावजूद धनबाद में महिलाएं अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है. राह चलते उनके साथ छिनतई और चेन स्नेचिंग की घटनाएं आम हो गई है. अब तो महिलाएं घर से निकलना भी धीरे-धीरे कम कर रही है. अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि भीड़ -भाड़ वाले इलाकों में भी महिलाओं के गले से चेन छीनकर निकल जाते है. घटना के समय कई महिलाएं गिरकर घायल तक हो जाती है. यह अलग बात है कि धनबाद में चेन छिनतई की घटनाएं आज नहीं बढ़ी है, पहले से ही होती आ रही है. लेकिन इधर घटनाओं में तेजी आई है. महिलाओं में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी हुई है. महिलाएं कहती है कि सवाल यह नहीं है कि चेन की छिनतई हो गई. सबसे बड़ी बात है कि महिलाओं के गले वाली चेन किसी न किसी की निशानदेही होती है. किसी का पति गिफ्ट किया होता है तो किसी का बीटा.
अमूमन हर चेन के साथ जुडी होती है यादे
यानी हर चेन के साथ कोई ना कोई यादें जुड़ी रहती है. लेकिन चेन लूटने वाले तो सिर्फ सोने की चेन समझकर लूट लेते है. उसके पीछे क्या और किसकी यादें जुड़ी हुई है ,इससे चोरों को कोई लेना-देना नहीं होता. वह तो इस बेचकर धन अर्जित कर निश्चिन्त हो जाते है. इधर, सूचना निकल कर आ रही है कि बोकारो के बालीडीह और बिहार के कटिहार का कोड़ा गैंग धनबाद में सक्रिय है.धनबाद में कभी बालीडीह के गैंग तो कभी कोड़ा गैंग की एंट्री होती है. दोनों गैंग के लोग महिलाओं को ही शिकार बनाते है. बालीडीह गैंग धनबाद, बोकारो और हजारीबाग में सक्रिय है और प्रत्येक सप्ताह अपना स्थान बदलकर घटनाओं को अंजाम देता है. हाल के दिनों में बोकारो के बालीडीह के अलावा कोड़ा गैंग की भी एंट्री हो चुकी है. यह दोनों गैंग पुलिस के सामने कड़ी चुनौती पेश कर रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो