धनबाद(DHANBAD): ऊंची दुकान, फीकी पकवान वाली कहावत शनिवार को धनबाद में सच साबित हुई. 8 लेन सड़क के बगल में स्थित न्यू मुंबई स्वीट्स में छापेमारी कर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने कई एक्सपॉयर्ड सामान जब्त किया है और दुकान पर ₹25000 का जुर्माना भी लगाया है. दरअसल , यह तो आपराधिक खिड़वाड़ है . कब सुधरेगा सिस्टम ,कब जागेंगे धनबाद के उपभोक्ता. यह अलग बात है कि शनिवार को धनबाद में एक उपभोक्ता के जागरूक होने का एक ज्वलंत उदाहरण सामने आया है. इससे उपभोक्ता भी प्रोत्साहित होंगे, तो बड़े-बड़े बोर्ड लगा कर सब स्टैंडर्ड सामान बेचने वाले दुकानदार भी सुधरेंगे. लगातार एक्शन हो तो उपभोक्ताओं को वह सिर्फ मुनाफा कमाने का जरिया नहीं मानेगे. धंधा -कारोबार का भी एक बड़ा वसूल होता है.
रेगुलर बेसिस पर इस तरह की कार्रवाई की जरूरत कम से कम धनबाद में जरूरत महसूस की जाती रही है. खाद्य अपमिश्रित सामानों की बिक्री यहां बेधड़क होती है. दरअसल, एक दंपति की शिकायत पर फूड सेफ्टी कमिश्नर एवं सिविल सर्जन के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने मिठाई दुकान में छापेमारी की. तो बात सामने आई कि न केवल ग्राहकों को अनहाइजेनिक समान खिलाया जाता है, बल्कि एक्सपॉयर्ड सामान भी बेची जाती है. छापेमारी में कई सामानों की जब्ती की गई है. अब उसे जांच के लिए रांची भेजा जाएगा. दरअसल ,विभाग से एक उपभोक्ता ने शिकायत की थी कि स्पेशल प्लेट के भोजन में उन्हें कीड़ा मिला था. फूड सेफ्टी अधिकारी ने बताया कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जांच पड़ताल की गई है. कई सामग्रियों को जब्त किया गया है. कुछ एक्सपॉयर्ड सामग्री भी जब्त की गई है. कुछ सैंपल लिए गए हैं, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा.
दुकानदार पर ₹25000 का जुर्माना भी किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इसके बाद भी सुधार नहीं होता है तो रेस्टोरेंट को सील किया जा सकता है. शिकायतकर्ता के मुताबिक 6 अगस्त को वह अपनी पत्नी के साथ डिनर करने आए थे. उन्हें खाना खाने के दौरान पनीर की सब्जी में एक कीड़ा मिला था. यहां से जाने के बाद उन्हें पेट में दर्द और उल्टी हुई थी. जिसकी शिकायत उन्होंने दर्ज कराई थी. दुकान के मैनेजर का कहना है कि कर्मचारी से गलती हुई है. भविष्य में इसका ख्याल रखा जाएगा. जो भी हो, लेकिन यह कार्रवाई उपभोक्ताओं की आंखें खोलने वाली है, तो दुकानदारों को भी सचेत करने वाली है. उनके लिए भी एक सबक है, जो ठेले -खोंमचे पर अप मिश्रित सामान खाकर बीमारी को आमंत्रण दे रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो