धनबाद(DHANBAD): धनबाद के टेलीफोन एक्सचेंज रोड में संचालित आरसी हाज़रा मेमोरियल अस्पताल से जुड़ी एक महत्वपूर्ण फाइल सिविल सर्जन कार्यालय से गायब हो गई है. यह फाइल क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट से जुड़ी हुई है. काफी खोजबीन करने के बाद भी फाइल नहीं मिल रही है. इस संबंध में संबंधित कर्मियों से पूछताछ करने की तैयारी चल रही है. इसकी ऑनलाइन एंट्री होनी थी, जिसका भी कुछ विवरण नहीं मिल रहा है. फाइल कहां है, किसने रखी है और अगर गायब है तो किसने गायब की है, इसकी जांच पड़ताल गंभीरता से शुरू हो गई है. सूत्रों के अनुसार अस्पताल के रजिस्ट्रेशन की अवधि खत्म हो गई थी. फायर एनओसी भी नहीं ली गई थी. फायर फाइटिंग सिस्टम भी दुरुस्त नहीं था. स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल को बंद करने का आदेश दिया गया है.
28 जनवरी" 2023 की रात हुआ था अग्निकांड
28 जनवरी" 2023 की उस काली रात को आरसी हाज़रा मेमोरियल हॉस्पिटल में लगी आग से पांच लोगों की मौत हो गई थी. धनबाद के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित इस आरसी हाज़रा मेमोरियल हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग ने बंद करने का आदेश दिया है. संचालक पर ₹50000 का जुर्माना भी लगाया गया है. 28 जनवरी 2023 को जिनकी मौत हुई थी, उनमें डॉक्टर विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉक्टर प्रेमा हाजरा सहित पांच लोग शामिल थे. हादसे की जांच के बाद सामने आया था कि अस्पताल के रजिस्ट्रेशन की अवधि खत्म हो चुकी थी और फायर एनओसी भी नहीं लिया गया था. फायर फाइटिंग सिस्टम भी दुरुस्त नहीं था.
जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग ने जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है. संचालक को कहा गया है कि आवासीय परिसर में अस्पताल या ओपीडी का काम बंद करे. 28 जनवरी "2023 को घटना हुई थी और अब जाकर स्वास्थ्य विभाग जागा है. डॉ विकास हाजरा और डॉक्टर प्रेमा हाजरा का घर और हॉस्पिटल दोनों एक ही परिसर में थे. पहले घर में आग लगी, जिसके बाद धीरे-धीरे अस्पताल तक फैल गई. इस दौरान घर में मौजूद डाक्टर दंपती सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी. आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन उसके पहले डॉक्टर विकास हाजरा सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो