जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में भी आज भगवान जगरनाथ की रथ यात्रा धूम धाम से निकली गई.जहां शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली.वहीं मानगो के भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा मे झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. जहां मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधि विधान से भगवान जगरनाथ की पूजा अर्चना की. वहीं उन्होंने भगवान जगरनाथ का रथ को भी खींचा.
आज से नौ दिनों तक मौसी बाड़ी में रहेंगे भगवान जगरनाथ
बता दें कि भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ आज अपने मौसी बाड़ी जाते है, और 9 दिनों तक वंहां रहने के बाद पुनः वापस अपने घर लौट आते है. जिसको लेकर कई दिनों से तैयारियां की जाती है.आज धूमधाम से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को भक्तों ने उनके मौसी घर तक पहुंचाते है. आज पुरे शहर में 6 जगहों से भगवान जगरनाथ की रथ यात्रा निकली जाती है.
रथ यात्रा में शामिल हुए मंत्री बन्ना गुप्ता
रथ यात्रा से भक्तों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए रूट परिवर्तन भी किया गया है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज भगवान की शरण मे सभी शहरवासी है. भगवान कि कृपा से ही सभी का जीवन में सुख शांति और समृद्धि है. उन्होंने कहा कि वे भी भगवान जगरनाथ से राज्य में सुख शांति और समृद्धि की कामना की है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा