धनबाद(DHANBAD): निरसा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध ढंग से शराब स्टॉक कर रखने का खुलासा हो रहा है. मंगलवार की शाम पुलिस ने छापेमारी की तो 5 से 6 लाख रुपए की शराब बरामद हुई. बुधवार की रात लगभग 10 बजे पुलिस ने गलफरबाड़ी में छापामारी की तो विभिन्न ब्रांडों की शराब जब्त की गई है. पुलिस का कहना है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब निर्माण, अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई को समय-समय पर निर्देश प्राप्त होते रहते है. बुधवार की रात लगभग 10 बजे गलफड़बाड़ी के ग्यार कुंड मोड़ स्थित तपन घोष के परचून दुकान में छापेमारी की गई. छापेमारी में उस दुकान से किंगफिशर बियर की कुल 8 बोतल, इंपीरियल ब्लू की कुल 6 बोतल, रॉयल चैलेंजर की एक बोतल, रॉयल स्टैग की एक बोतल सहित अन्य ब्रांड की शराब जब्त की गई है.
मंगलवार को भी पुलिस को मिली थी बड़ी सफलता
इसके पहले मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पंचेत पुलिस ने डीवीसी के क्वार्टर में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध केन बीयर,बीयर की बोतल बरामद किया. एस डीपीओ ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक लगातार अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ छापेमारी का निर्देश दे रहे है. इसी के तहत पंचेत ओपी के गोलघर स्थित डीवीसी क्वार्टर में दंडाधिकारी की मौजूदगी में छापेमारी की गई और 4000 केन बीयर और 1000 बोतल बियर जब्त किया गया. मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एसडीपीओ ने कहा कि सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित की गई और उसके बाद यह छापेमारी की गई. धनबाद में उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रहे है. होली के पहले भी कई जगहों पर छापेमारी की गई थी, जिसमें भारी सफलता मिली थी. इधर चुनाव को देखते हुए पुलिस सक्रिय हो गई है और लगातार सफलता मिल रही है.
धनबाद (निरसा )से बिनोद सिंह की रिपोर्ट