धनबाद(DHANBAD): जमशेदपुर अदालत में कोर्टकर्मी पर चापड़ से हुए हमले के बाद पूरे झारखंड का पुलिस महकमा रेस हो गया है. झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने जहां मंगलवार को समीक्षा बैठक की, वही धनबाद में एसएसपी संजीव कुमार ने अदालत परिसर का जायजा लिया. कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए, कुछ निर्णय भी लिए गए. डीजीपी ने रेंज डीआईजी स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी अपने-अपने इलाके के जिले में जितने भी व्यवहार न्यायालय, आवासीय परिसर व न्यायाधीश हैं, उनकी सुरक्षा की मॉनिटरिंग करे. साथ ही सुरक्षा संबंधी प्रतिवेदन मुख्यालय को दे. डीजीपी ने साफ कहा है कि मुख्यालय स्तर से इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी.
रांची में DGP ने की समीक्षा ,दिए निर्देश
डीजीपी ने कोर्ट व आवासीय परिसरों की सुरक्षा के लिए मोर्चा, चाहरदीवारी , फेंसिंग वायर, सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोर्ट परिसर, आवासीय कॉलोनियों में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी और बलों का लगातार औचक निरीक्षण किया जाए और उसमें जो भी खामियां मिले,उन्हें दूर किया जाए. धनबाद के मामले में निर्णय लिया गया है कि कोर्ट परिसर के कुछ रास्तों को बंद किया जाएगा. न्यायिक पदाधिकारी तथा वकील एवं मुवक्किल के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकासी द्वार होंगे. रास्तों पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे.
धनबाद कोर्ट में बढ़ेगी जवानों की संख्या
एसएसपी के अनुसार जवानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. उन्होंने मंगलवार दोपहर बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की. एसएसपी के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय के पेशकार राकेश कुमार पर अभी हाल ही में धारदार हथियार से हमला कर दिया गया था. इस घटना में पेशकर राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हालांकि कोर्ट में मौजूद पुलिसकर्मी और अधिवक्ताओं ने हमलावर को पकड़ लिया था. इस घटना के बाद न्यायालय की सुरक्षा के प्रति पुलिस सक्रिय हुई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो