दुमका(DUMKA): झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है-आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम. राज्य में पंचायत स्तर पर इन दिनों यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम की महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि सीएम हेमंत सोरेन हर मंच से यह कहते हैं कि अब सरकार आपके द्वार तक पहुंचे रही है.
पंचायत स्तर और चलाया जा रहा है आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
झारखंड की उपराजधानी दुमका में भी 30 अगस्त से 15 सितंबर तक बड़े ही तामझाम के साथ आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा. पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी जा रही है. विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. इसके लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाते हैं. जिन समस्याओं का समाधान हो सकता है उसका ऑन द स्पॉट समाधान किया जाता है. मकसद बस एक ही है योजना से बिचौलिया को दूर रखना और योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को सरकारी कार्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े.
रानीश्वर प्रखण्ड में बीडीओ, सीडीपीओ व एमओ नहीं, सीओ गए चुनाव प्रशिक्षण में, मुखिया, पंचायत सचिव हैं हड़ताल पर
अब जरा आप अंदाजा लगाएं कि जिस प्रखंड कार्यालय में बीडीओ, सीडीपीओ और एमओ को पद रिक्त हो, सीओ एक सप्ताह के लिए चुनाव प्रशिक्षण में गए हों और मुखिया एवं पंचायत सचिव हड़ताल पर हो वहां के लोगों को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का कितना लाभ मिल रहा होगा. यह हकीकत है रानीश्वर प्रखंड का, जहां रिश्वत लेने के एक मामले में बीडीओ को सजा होने के कारण जेल में बंद हैं. एक महीने से नए बीडीओ का पदस्थापन नहीं हुआ है. कुछ दिन पूर्व सीडीपीओ का प्रोमोशन हो जाने के बाद सीडीपीओ का पद भी रिक्त हो गया है, जबकि एमओ का स्थान्तरण हो जाने के कारण एमओ का पद भी रिक्त है. सीओ मोहम्मद कयूम अंसारी ही बीडीओ और एमओ के अतिरिक्त प्रभार में बने हुए हैं. प्रखंड कार्यलय से मिली जानकरी के अनुसार सीओ मोहम्मद कयूम अंसारी चुनाव प्रशिक्षण के लिए एक सप्ताह के अवकाश पर चले गए है. ऐसे मे प्रखंड कार्यलय बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, सीओ विहीन कार्यलय बन गया है. बताया कि सीओ या बीडीओ का प्रभार किसी भी पदाधिकारी या कर्मी को नही दिया गया है. ऐसे में प्रखंड कार्यलय का कार्य ठप है. मुखिया और पंचायत सचिव हड़ताल में रहने के कारण काम नहीं कर रहे हैं. यह स्थिति तब है जबकि प्रखण्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है.
रिपोर्ट-पंचम झा