☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

रंधीर सिंह ने उठाया सारठ विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने का बीड़ा,पढें इस रिपोर्ट मेंं

रंधीर सिंह ने उठाया सारठ विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने का बीड़ा,पढें इस रिपोर्ट मेंं

देवघर(DEOGHAR): देवघर जिला का सारठ विधानसभा क्षेत्र आने वाले दिनों में शिक्षा का हब बनने जा रहा है. यह बीड़ा यहां के विधायक और पूर्व मंत्री रंधीर सिंह ने उठाया है. इसके लिए रंधीर सिंह स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं.

विधायक ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

सारठ विधानसभा क्षेत्र के शहरजोरी ऑडिटोरियम में स्थानीय विधायक रंधीर सिंह ने सम्मान समारोह का आयोजन किया.यह सम्मान समारोह सिर्फ 10 वीं और 12 वीं कक्षा में 70 प्रतिशत या इससे अधिक नंबर लाने वाले छात्रों के लिए आयोजित हुआ.विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूल चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी वहाँ से 10वीं और 12 वीं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लगभग 800 छात्र-छात्राओं के बीच रंधीर सिंह ने प्रशस्ति पत्र और लैपटॉप बैग से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे इसी तरह नाम कमाने की शुभकामना भी दी. रणधीर सिंह ने कहा कि जब वह कृषि मंत्री थे तो उनके प्रयास से इस विधानसभा क्षेत्र में कई सरकारी स्कूल खोले गए और कॉलेज भी. इन्होंने कहा कि शिक्षा से किसी भी क्षेत्र में विकास की गाथा लिखी जा सकती है. सारठ विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाना है ताकि दूसरे विधानसभा क्षेत्र के बच्चे भी यहाँ से शिक्षा प्राप्त कर सके.

अगर अगली बार विधायक बने तो ये योजना धरातल पर दिखेगी-रंधीर

बच्चो को सम्मानित करने के बाद रंधीर सिंह ने सारठ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जितने भी स्कूल है वहाँ के शिक्षक,शिक्षिकाएं और अभिभावकों को नमन करते हुए बोला कि इनके प्रयास और बच्चों के प्रति शिक्षा की भावना ही है कि वैसे बच्चों का आज इस सम्मान समारोह में उपस्थिति जिन्होंने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में 70 और इससे अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधानसभा का नाम बढ़ाया है.रंधीर सिंह ने कहा कि पिछले दो बार से विधायक बना कर यहाँ की जनता ने मुझे विधानसभा भेजने का काम किया है.जब से विधायक बने से यहां के बच्चों को  शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए हर सम्भव कार्य किये है जिन्हें उनको जरूरत थी.अगर तीसरी बार वह विधानसभा जाते है तो उनकी पहली प्राथमिकता इस क्षेत्र में एक पॉलीटेक्निक कॉलेज, एक इंजीनियरिंग कॉलेज और एक बीएड कॉलेज खोलवाने का काम करेंगे ताकि इस क्षेत्र के बच्चों को उच्चतर पढ़ाई के लिए कही और जगह जाना नही पड़े.

बच्चे भी अपने विधायक की खूब सराहना कर रहे हैं

रंधीर सिंह ने वैसे छात्रों को अधिक मेहनत करने का आग्रह किया है जो अपने लक्ष्य तक पहुँचने से रह जाते है।साथ ही साथ रंधीर सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को कहा कि पठन पाठन की कमी हो तो उसे भी पूरा करेंगे.एक विधायक द्वारा स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह का सम्मान समारोह की शुरुआत करने से बच्चे भी अपने विधायक की खूब सराहना कर रहे हैं.वही दूसरी ओर इसे चुनावी हथकंडा या माहौल बनाने के साथ साथ वोट बैंक की राजनीति करने की बात की लोगो द्वारा चर्चा की जा रही है.

रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा

Published at:14 Jul 2024 07:21 PM (IST)
Tags:Randhir SinghRandhir Singh MLAMLA Randhir Singh Sarath assembly hub of education jharkhand jharkhand news jharkhand news todaydeoghar deoghar news deoghar news today
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.