रांची (RANCHI): राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में आज दोपहर के बाद झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. जिस से लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 22 जून तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई गई है. साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिस से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है.
इन जिलों मे होगी बारिश
मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि राज्य के रांची समेत, हजारिबाग, रामगढ़, बोकारो, खुंटी, गुमला, लातेहार, लोहरगदा, सिमडेगा, देवघर जिले में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की बात कही जा रही है. वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवा चलने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही 22 जून को राज्य के पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.