रांची(RANCHI): राजधानी रांची के एसएसपी कौशल किशोर का तबादला जमशेदपुर होने के बाद रांची में नए एसएसपी के रूप में चंदन सिन्हा ने पदभार ग्रहण किया. चंदन सिन्हा का स्वागत एसएसपी कौशल किशोर ने बुके देकर किया. पदभार ग्रहण करने के बाद चंदन सिन्हा ने रांची शहर के सभी थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि रांची वासियों के लिए वे 24 घंटे मौजूद रहेंगे.
जब ह्रदय सही रहेगा तो पूरा राज्य बेहतर होगा
उन्होंने कहा कि जनता के बीच पुलिस मौजूद रहेगी. रांची वासियों को पूरी तरह सुरक्षा देना उनका दायित्व है. कोई भी उन्हें कॉल कर सकता है. अगर कही परेशानी है तो सीधा उनसे कार्यालय में फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे उसका त्वरित निष्पादन किया जाएगा. राजधानी किसी भी राज्य का ह्रदय होता है. जब ह्रदय सही रहेगा तो पूरा राज्य बेहतर रहेगा.
राजधानी में महिलाओं और बच्चियों का रखा जाएगा ख्याल
उन्होंने कहा कि छोटी से लेकर बड़ी वारदात हो उसकी पूरी पारदर्शिता के साथ अनुसंधान हो इसके लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल रहेगा तो अपराध खुद कंट्रोल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राजधानी में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को सर्वप्रथम ख्याल रखा जाएगा.
रिपोर्ट. समीर हुसैन