रांची(RANCHI): पुलिस महानिदेशक डीजीपी अजय कुमार सिंह ने राज्य में विधि व्यवस्था समेत अन्य आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. पुलिस महानिदेशक शनिवार को आयोजित एक समीक्षा बैठक में जिलों के एसएसपी और एसपी को कड़ा निर्देश दिया है. पुलिस मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में मुख्यालय के वरीय अधिकारी और क्षेत्रीय अधिकारी हिस्सा लिए.
इन सभी विषयों पर दिया निर्देश
डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सबसे अधिक लंबित कांडों के जल्द निष्पादन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि नक्सल गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जानी चाहिए माओवादी और अन्य नक्सली संगठनों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर एलआरपी भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि सूचनाओं का आदान-प्रदान तेजी से किया जाना चाहिए ताकि अपराध करने वाले अपराधी को धर दबोचा जा सके.उन्होंने यह भी कहा कि साइबर क्राइम के मामलों पर भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. ऐसे लोग जो गिरोह बनाकर इस तरह के अपराध कर रहे हैं,उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस महानिदेशक ने यह भी निर्देश दिया कि सभी एसपी विभिन्न थाना क्षेत्रों में केस डायरी को अपडेट रखने का निर्देश अपने मातहत थाना प्रभारियों को दे और इसकी मॉनिटरिंग भी करें. अपराधिक मामलों में कोर्ट में प्रोसीडिंग्स की स्थिति क्या है, उस पर भी नजर रखी जानी चाहिए. लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इस बैठक में डीजीपी ने साफ संकेत दिए.