रांची(RANCHI): रांची समेत इन दिनों पूरा झारखंड घने कोहरे में ढका हुआ है. शीतलहर और कोहरे के कहर से जन जीवन अस्त व्यस्त है. झारखंड के कई इलाकों में बारिश होने के बाद राज्य में ठंड भी काफी बढ़ गई है. सुबह से ही घना कोहरा इलाके में छाया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. इसे देखते हुए 19 जनवरी और 20 जनवरी को येलो अलर्ट जारी किया गया है. 20 जनवरी के बाद से मौसम में बदलाव की संभावना है
कोहरे के कारण कई विमान सेवाएं रद्द
वही गहने कोहरा का सबसे ज्यादा असर विमान सेवाओं और ट्रेनों पर पड़ा है. राजधानी रांची में घना कोहरे की वजह से गुरुवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट ने 21 उड़ानों को रद्द कर दिया. जबकि तीन उड़ानों को डायवर्ट किया गया. वहीं शुक्रवार को भी कई विमान सेवाएं रद्द की गई हैं.
विलंब से खुलेगी ट्रेन
घना कोहरा के कारण ट्रेन परिचालन पर भी बुरा असर पड़ा है. हालत यह है कि रांची होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें लेट से चल रही हैं जिसके कारण यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.रांची रेलवे स्टेशन की बात करें तो गुरुवार को कई ट्रेन विलंब से रांची पहुंची. जिसके कारण स्टेशन पर भी काफी भीड़ देखी जा रही है. गुरुवार को दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 15 घंटे लेट से रांची पहुंची. इसके अलावा इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस चार घंटे और मोरिया एक्सप्रेस भी 4 घंटे विलंब से रांची पहुंची है. घने कोहरे को देखते हुए अभी कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है.
स्कूल के समय में किया गया बदलाव
वहीं शीतलहर और कोहरे ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. जिससे स्कूल जानेवाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी. अबतक स्कूल अपने पुराने समय में ही संचालित हो रही थी. कई संगठन ने सरकार को पत्र लिखकर स्कूल के समय में बदलाव की मांग की, जिसके बाद अब सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया. जिसमें स्कूल की समय सारणी में बदलाव कर दिया गया. समय में बदलाव होने से बच्चों के अभिभावकों ने राहत की सांस ली. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने गुरुवार देर शाम पत्र जारी कर सभी सरकारी और निजी विद्यालय को आदेश दिया. जिसमें KG से पाँच कक्षा की पढ़ाई दस बजे से दोपहर के दो बजे तक ही संचालित होगी. वहीं कक्षा 06 से 12 तक की पढ़ाई सुबह 09 से लेकर दोपहर के 03 बजे तक चलेगी.