रांची -लगातार चोरी और छिनतई की घटना के अलावे अन्य तरह के अपराध की वजह से रांची के एसएसपी किशोर कौशल चिंतित हैं. वे आलोचना के पात्र बन रहे थे.
इसलिए उन्होंने अपने पुलिस महकमा में थोड़ा फेरबदल किया है.कई थानेदारों को इधर-उधर किया है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने भी एसएसपी को आवश्यक कदम उठाने को कहा था. रांची में कई थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी का तबादला किया गया है.एसएसपी कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इंस्पेक्टर सपन महथा रातू थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर अरुण कुमार बेडो सर्किल इंस्पेक्टर,
इंस्पेक्टर नवल किशोर को जगन्नाथपुर यातायात थाना प्रभारी का प्रभारी बनाया गया है. अहमद अली को लालपुर यातयात थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर को मांडर का सर्किल इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर अभय कुमार को पिठौरिया का थाना प्रभारी बनाया गया है.
सब इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुरगांल थाना प्रभारी,
सब इंस्पेक्टर भगवान तामसोय रांची कॉलेज टायोपी प्रभारी बने हैं. सब इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश रवि सिकिदरी थाना प्रभारी बने हैं.सब इंस्पेक्टर रामरेखा पासवान को राहे का ओपी प्रभारी बनाया गया है. सब इंस्पेक्टर सुकुमार हेंब्रम को लापुंग थाना प्रभारी बनाया गया है.सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार सिंह को बी आई टी मेसरा ओपी प्रभारी बनाया गया है. एसएसपी ने सभी थानेदारों को तत्काल प्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया है.