रांची (RANCHI) : जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी 20 जनवरी को उनके सरकारी आवास पर आकर पूछताछ करने वाली है. लेकिन इस पूछताछ के खिलाफ आदिवासी जनसंगठनों ने नाराजगी जाहिर की है. आदिवासी जनसंगठनों का कहना है कि जनता के द्वारा निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने की साजिश की जा रही है. इस लिए आदिवासी जनसंगठनों ने ईडी की कार्रवाई के विरुद्ध शुक्रवार यानी 19 जनवरी को राजभवन घेराव का आह्वान किया है.
जान-बूझकर सीएम को ईडी कर रही तंग
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की में कहा कि एक आदिवासी सीएम को जान-बूझकर ईडी तंग कर रही है. बार-बार उन्हें समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. यह सब साजिश के तहत सरकार को अस्थिर करने की साजिश का हिस्सा है. लेकिन हम इस मनसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे.
बता दें कि जमीन घोटाले मामले में ईडी की जांच तेज है. इस जांच के दायरे में सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन भी है. जमीन घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ करेगी. यह पूछताछ ईडी दफ्तर में नहीं बल्कि मुख्यमंत्री के आवास में होगी. बता दें कि ईडी की ओर सीएम हेमंत सोरेन को आठ समन भेजा गया था. जिसके बाद अब पूछताछ के लिए सीएम तैयार हुए है. दरअसल मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर ईडी को जगह और समय बताया है.15 जनवरी यानी सोमवार की दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री आवास से एक चिट्ठी ईडी दफ्तर पहुंचा था . उस चिट्ठी में सीएम ने ईडी को जगह और समय बता दिया है.