रांची (RANCHI): रांची जिला में दो अलग-अलग जगह तड़ित गिरने से तीन युवक की मौत हो गई. वहीं छह युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. युवकों कि मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. वहीं परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.
दो युवकों की गई जान
इटकी थाना क्षेत्र के बिंधानी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी. दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है. बताया जा रहा है कि सभी युवक गांव के मैदान में वॉलीबॉल खेल रहे थे. अचानक गर्जन के साथ बुंदा बांदी बारिश शुरू होने पर कई युवक मैंदान के बगल एक स्कूल में चले गये. वहीं चार युवक मैदान किनारे में खड़े मोटरसाइकिल के समीप रुक गये थे. इस दौरान आचानक हुई वज्रपात के चपेट में चारो युवक उसकी चपेट में आ गये.
मृतकों कि पहचान अनूप कुजूर (20) व सुशील मुंडा (19) के रूप में की गई है. वहीं घायलो में दुर्गा उरांव व दिवा उरांव का इलाज नगड़ी के एक निजी अस्पताल में चल रही है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये पुलिस द्वारा रिम्स राँची भेज दिया गया है.
दूसरी घटना में एक युवक की मौत
वहीं दूसरी घटना सोनहातू थाना क्षेत्र के तला गांव से सामने आई है, जहां वर्ष चार लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई. चारों घायलों की पहचान प्रदीप महतो, रोशनी देवी, दुलानी देवी और शोबी देवी के रूप में की गई है. वहीं मृतक का नाम राजेंद्र महतो के रूप में शिनाख्त हुई है. घायलों का इलाज रिम्स में चल रहा है.