रांची(RANCHI ): - छेड़छाड़ का विरोध करने वाले दीपक पर हमला किया गया था जिस कारण से उसे गंभीर चोटें आई थीं .बाद में उसकी मौत हो गई. यह मामला 2016 का है. इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है. यह घटना गोंदाथाना क्षेत्र में हुई थी.
जानिए पूरा मामला विस्तार से
यह मामला रांची जिले के वीआईपी क्षेत्र का था. मामला यह था कि हेमंती देवी की पुत्री से छेड़छाड़ करने वाले की शिकायत को लेकर दीपक मिस्त्री आरोपियों के घर गया था जहां बात-बात में मामला बिगड़ गया और आरोपियों ने दीपक मिस्त्री को मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था जहां 6 जनवरी, 2016 को उसकी मौत हो गई थी.
हेमंती देवी ने इस घटना को लेकर शिवा सहिस और उसकी पत्नी रीता देवी के अलावा भाई बिरजू सहिस को नामजद आरोपी बनाया था.पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया. अभियोजन पक्ष के द्वारा इस मामले में आठ गवाह पेश किए गए. रांची के अपर न्यायुक्त मनीष रंजन की अदालत में सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद तीनों आरोपियों दोषी पाया.तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.इसके अलावा सभी पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.