रांची (RANCHI): झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के कैदी वार्ड से फरार हुआ कैदी का अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन बीते दो दिनों से पुलिस को केवल निराशा ही हाथ लगी है. इसी बीच रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इस मामले की जांच करते हुए बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
डीएसपी को दिया गया था जांच का आदेश
बता दें कि कैदी के फरार होने की सूचना के बाद इस मामले की जांच सदर प्रभात कुमार बरवार को दिया गया था. जांच करते हुए डीएसपी ने बताया कि इलाजरत कैदी सूरज मुंडा की सुरक्षा में तीन पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. तीनों पुलिसकर्मियों द्वारा कैदी के पास रहने का समय निर्धारित किया गया था. उसी हिसाब से सभी पुलिसकर्मी कैदी पर नजर रखते थे. लेकिन जिस वक्त कैदी अस्पताल से भाग रहा था, उस समय तीनों आरक्षी में से एक भी आऱक्षी कैदी के पास मौजूद नहीं थे. जिस वजह से वह भागने में सफल रहा. जांच में यह भी पाया गया कि एक आरक्षी बाथरूम गया था. जबकी दो आरक्षी रिम्स में मौजूद ही नहीं थे. इसके बाद रांची एसएसपी ने तीनों आरक्षियों पर लापरवाही का आरोप लगार कर निलंबित कर दिया गया. जीन आरक्षियों को निलंबीत किया गया उनमें चरण उरांव, मंगल उरांव पिगुवा और दिलीप कुमार सिंह का नाम शामलि है.
यह भी पढ़े :
पुलिस को नहीं मिला फरार कैदी का सुराग
कैदी सूरज के फरार होने के बाद पुलिस लगातार उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस द्वारा अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जगह-जगह छापेमारी की गई. इसके साथ ही पुलिस ने फरार कैदी के घर भी छापेमारी करने पहुंची थी. फरार हुए कैदी का अब तक कोई भी सुराग नहीं मिला है.