(रांची RANCHI):- जो वाहन मालिक रोड टैक्स नहीं जमा करते हैं. उसकी अब खैर नहीं है . रांची परिवहन विभाग ने 266 वाहन मालिकों को चिन्हित किया है, जो कम रोड टैक्स चुकाते हैं. रांची डीटीओ ऑफिस से मिली जानाकारी के मुताबिक निबंधित वाहन मालिकों ने रोड टैक्स की कम राशि जमा की है. इसके अलावा कई वाहन मालिकों की ओर से अंतर राशि का भुगतान नहीं किया गया है. जिसकी संख्या 266 है. ऐसे वाहन मालिकों को सात दिन के भीतर भुगतान करने का अल्टिमेटम दिया गया . नहीं तो मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
रांची डीटीओ ने इस संबंध में कहा कि कुछ लोग दो, तो कुछ तीन साल से रोड टैक्स दबाकर बैठे हैं. बार-बार कहने पर भी नहीं चुकाया जा रहा है . वही टैक्स की राशि जमा नहीं होने से डिपार्टमेंट को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. के जिन डिफॉल्टर्स को नोटिस भेजा जा रहा है, उनमें कई ऐसे भी हैं जिनके पास पांच या इससे अधिक गाड़ियां हैं. लेकिन, किसी का भी टैक्स नहीं जमा किया गया है . जबकि, कई गाड़ियां का तो साल 2019 से ही रोड टैक्स बकाया है.