रांची(RANCHI): नववर्ष के मौके पर सनातन धर्मी भगवान के मंदिर जाते हैं. नए वर्ष की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद से हो, ऐसा अधिकांश लोग चाहते हैं. रांची में भी बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करते हैं. ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में भोलेनाथ बाबा की पूजा के लिए बड़ी संख्या में लोग अहले सुबह से आना शुरू हो जाते हैं. भीड़ को देखते हुए पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने बड़े इंतजाम किए हैं. प्रशासन को सुरक्षा के इंतजाम के लिए निर्देशित किया गया है.
जानिए क्या किया गया है विशेष इंतजाम
रांची के प्रसिद्ध ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में नववर्ष के मौके पर हजारों लोग भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए आते हैं. इनमें महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में होते हैं. पहाड़ी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष पूर्व आईएएस अधिकारी एन एन पांडे ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है. इसके अलावा एक अन्य वैकल्पिक रास्ता भी खोला जाएगा.बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे.मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
अध्यक्ष एन एन पांडे ने यह भी कहा कि मेडिकल की टीम भी पहाड़ी मंदिर के पास तैनात रहेगी एम्बुलेंस की भी व्यवस्था होगी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि नव वर्ष के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना के लिए आते हैं. पूर्व के अनुभव के आधार पर यहां पर तैयारी की गई है. उन्होंने लोगों से खासतौर पर महिलाओं से आग्रह किया है कि पहाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने वक्त कम से कम जेवरात पहनें. रांची नगर निगम को भी पहाड़ी मंदिर परिसर के आसपास स्वच्छता के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. सादे लिबास में भी पुलिस बल को तैनात किया जाएगा.