रांची(RANCHI): राजधानी के बरियातू थाने के रामनगर एदलहातु इलाके से 4 मार्च को राजू गोप का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने आरोपी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, 4 मार्च को राजू गोप जिसकी उम्र 8 वर्ष थी, उसे उसी के घर के पास से अपहरण कर लिया गया था. पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए उसके पिता बंशी गोप ने बताया कि उनका पुत्र 3 मार्च को संध्या करीब 07:45 बजे घर से बिस्कुट लेने जाने की बात को कहकर पैदल निकला था. जब वह बहुत देर तक घर नहीं लौटा तो उसकी छानबीन शुरू की गई. छानबीन के दौरान बार अपने परिजन और मित्रों के साथ आस-पास खोजना प्रारंभ किया गया. इसी क्रम में मोहल्ले में लगे सीसीटीवी के फुटेज को चेक करने पर उन्होंने देखा कि उनके घर जाने वाले रास्ते में एक स्वीफ्ट डिजायर सफेद रंग का कार जिस पर BR 01 EH 4217 नंबर लिखा था, उनके बेटे के दुकान से लौटते समय उसे बुलाया और जबरदस्ती खींचकर उनके बेटे को कार में बैठाते हुए एदलहातु की ओर निकल गया.
आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता के मद्देनजर तत्काल वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक सदर, रांची के नेतृत्व में उदभेदन और अपहृत की बरामदगी के लिए विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया. टीम के द्वारा तत्परतापूर्वक अनुसंधान करते हुए कांड का उदभेदन करते हुए कांड में संलिप्त अपराधी संजीव कुमार पड़ा, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता सुनील कुमार पंडा, स्थाई पता महुडर, रेवाली, थाना कटकमदाग, जिला रांची को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी द्वारा कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पैसे के लिए बच्चे का अपहरण और हत्या करने की बात को स्वीकार किया गया. अपहृत बच्चे के द्वारा उसे पहचान लिए जाने के कारण घटना के दिन ही उसकी हत्या कर शव को बोरे में डालकर लालगुटवा ताला में फेंके जाने की बात बताई. चूंकि पूर्व में वादी के घर में बतौर किरायेदार रहने के दौरान वह वादी की आर्थिक स्थिति से पूरी तरह वाकिफ था. इसलिए उसने इस घटना को अंजाम देना चाहा. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या और अपहरण में प्रयोग किये गए कार, बोरा और टेप बरामद कर लिया है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची