रांची (RANCHI): राजधानी रांची में अपराधियों का आतंक कुछ इस कदर बढ़ा है कि अब पुलिस कि कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे है. ऐसा इस लिए क्योंकि पिछले 48 घंटे में अपराधियों ने दो ऐसे वारदात को अंजाम दिया है. जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. पहली घटना शुक्रवार की है जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने वकील की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. फिलहाल रांची पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी कि इतने में अपराधियों ने स्पेशल ब्रांच के दरोगा को अपने गोली का निशाना बना लिया. वहीं बात अगर पिछले महीने की करे तो 8 जुलाई को अपराधियों ने भाजपा नेता वेद प्रकाश को गोली मार दी थी. जिनकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई. वहीं इन पूरे मामले के बाद झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बढ़ते अपराध को लेकर कड़ा तेवर अपनाया है.
दिन दहाड़े अधिवक्ता को अपराधियों ने उतारा मौत के घाट
पहली घटना रांची के सुखदेव नगर थाना की है जहां अपराधियों ने रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस मामले में मृतक गोपाल कृष्ण के परिजनों ने बताया कि गोपाल शुक्रवार की सुबह 10 बजे अपने घर से फोटोकॉपी कराने दुकान जा रहे थे. जैसे ही मृतक गोपाल कृष्ण फोटोकॉपी दुकान के पास पहुंचते है अचानक उन पर चाकू से हमला कर दिया जाता है. अपराधी अधिवक्ता के पेट, हाथ और पीठ पर चाकू से हमला कर वहां से भाग निकले. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अधिवक्ता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस फिलहाल जांच कर रही है. वहीं अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की हत्या के बाद से वकीलों में काफी गुस्सा है. वकीलों का समूह इस मामले में जल्द से जल्द अपराधियों कि गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.
दरोगा की गोली मारकर हत्या
वहीं दूसरी घटना राजधानी रांची के कांके से सामने आई है. जिससे पूरा पुलिस महकमा दहल उठा है. दरअसल अपराधियों ने स्पेशल ब्रांच में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी है. फिलहाल रांची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुपम अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने कांके रिंग रोड स्थित एक ढाबे पर गए हुए थे. जिसके बाद रात 2 बजे अनुपम अपनी बाइक से घर के लिए निकल गए. इसी दौरान अपराधियों ने अनुपम की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार अनुपम को अपराधियों ने चार गोलियां मारी है, एक गोली हाथ वहीं दो गोली अनुपम के शरीर में लगी है.
भाजपा नेता वेद सिंह की इलाज के दौरान हुई मौत
तीसरी घटना राजधानी के धुर्वा थाना का है, जहां 8 जुलाई को अपराधियों ने भाजपा नेता और पूर्व पार्षद वेद सिंह को धुर्वा बस स्टैंड के पास गोली मार दी थी. जिसके बाद घायल भाजपा नेता वेद सिंह को इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स शिफ्ट कर दिया गया था. जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई. वेद प्रकाश को गोली मारने वाले तीन अपराधियों को भी पुलिस ने घटना के एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिय था. एक टेंडर से जुड़े विवाद में गोली मारी गयी थी. वेद प्रकश को अपराधियों ने आठ जुलाई जगरनाथ मेला के दिन बस स्टैंड के पास हमला किया था.जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डीजीपी ने अपनाया कड़ा तेवर
इस मामले में राज्य के DGP अनुराग गुप्ता ने बढ़ते अपराध को लेकर कड़ा तेवर अपनाया है. रिम्स पहुंच कर मृतक दरोगा अनुपम कच्छप के परिजनों से मुलाकात कर जानकारी ली है. इसके बाद एसपी कार्यालय में सभी थानेदारों के साथ हाई लेबल बैठक की है.साफ संदेश दिया है कि अपराध पर लगाम लगाइए नहीं तो थानेदार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. DGP अनुराग गुप्ता ने कहा कि उन्हे दुख है कि एक भाई की हत्या हुई है. साथ ही कहा कि मामले के उद्भेदन को लेकर स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जल्द मामले का उद्भेदन होगा. जो भी लोग इस घटना में संलिप्त है वह बच नहीं सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने पुलिस पदाधिकारी को कड़ा निर्देश दिया है. लगातार पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध भी शिकायतें मिलती रहती है.थानेदारों को कहा कि आप अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाए, नही तो आप रांची क्या कही भी कोई जिला में नही रहिएगा.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी पहुंचे
स्पेशल ब्रांच के दारोगा की हत्या की खबर सुनकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी रिम्स पहुंचे. उन्होंने मृतक दरोगा के परिजनों से मुलाकात की. पुलिस महानिरीक्षक अनूप बिरथरे और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा से जानकारी ली. उन्होंने कहा की राजधानी रांची में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. इस सरकार में पुलिस का कोई इकबाल नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस हत्याकांड की जांच तत्परता से करने को कहा.