रांची (RANCHI): रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) किशोर कौशल ने जिले के सात थाना प्रभारियों को शो कॉज किया है. काम में लापरवाही के कारण उन्हें शो कॉज किया गया है. इनमें बरियातू थाना के थाना प्रभारी भी शामिल हैं.
इन सभी थाना प्रभारी को किया गया शो कॉज
वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने अरगोड़ा, डोरंडा, नगड़ी, सदर, जगन्नाथपुर, बरियातू और बीआईटी मेसरा थाना प्रभारी को शो कॉज जारी किया है. उल्लेखनीय है कि इन थाना क्षेत्र में छिनताई लूट और डकैती के कई मामले घटित हुए हैं. थाना प्रभारियों पर आरोप है कि इन्होंने घटित कांडों का उद्वेदन नहीं किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक यानी SSP ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था का संधारण अच्छी तरह से करें. लापरवाही जरा भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मालूम हो कि गुरुवार को क्राइम मीटिंग के दौरान जिले में अपराध की समीक्षा की गई और लंबित कांडों के जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.