रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त रहे इसे लेकर रांची डीसी राहुल कुमार ने शांति समिति की बैठक की. इस बैठक में शांति समिति के सारे सदस्य एवं सभी सम्बंधित लोग शामिल हुए.
शांति समिति में दुर्गा पूजा को लेकर डीसी ने कहा कि सद्भावना के साथ दुर्गा पूजा संपन्न कराना सर्वधर्म है. इसमें सभी धर्मो की सहभागिता अति महत्वपूर्ण है. सभी धर्म के लोग एकजुटता का परिचय दें, ताकि सभी के सहयोग और सद्भावना और भाई-चारे के समागम के साथ दुर्गा पूजा संपन्न हो सके. साथ ही उन्होंने शांति समिति से किसी भी विवादों को समाप्त करने और अपनी सहभागिता निभाने की बात कही. साथ ही किसी प्रकार के विवाद होने पर जिला प्रशासन को तुरंत इसकी सूचना दें.
सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन की नजर
साथ ही दुर्गा पूजा को देखते हुए रांची के पूजा पंडालों पर पुलिस की विशेष तौर पर नजर रहेगी. इसके साथ ही समय-समय पर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा औऱ एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद पूजा पंडालों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. तो वहीं शहर में पूजा पंडाल और आसपास के इलाके में चप्पे-चप्पे पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी.
रिपोर्ट. समीर हुसैन