रांची(RANCHI): दरोगा अनुपम हत्याकांड का जल्द खुलासा हो सकता है. पुलिस हत्याकांड में शामिल लोगों तक पहुंच चुकी है. अब इस पूरे रहस्य से पर्दा उठेगा तो लोगों के पैर के नीचे से जमीन खिसक जाएगी. अनुपम की हत्या में उसके दोस्तों पर भी संदेह है. बता दें कि शनिवार की देर रात स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम की हत्या कांके रिंग रोड में गोली मार कर कर दी गई. दरोगा दोस्तों के साथ बर्थ डे पार्टी कर वापस लौट रहा था.
संदेह के घेरे में दरोगा के 12 दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिससे लगातार पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि अनुपम का दोस्त पवन ने पार्टी के लिए बुलाया था. देर रात पार्टी के बाद सभी वापस अपने अपने घर निकल गए. सभी दोस्त कार से थे जबकि, अनुपम मोटर साइकिल से ही घर के लिए निकले थे. उन्हें अपने एक दोस्त के घर जाना था. लेकिन जब देर तक अनुपम नहीं पहुंचे तो वापस उनका दोस्त देखने पहुंचा तो सड़क किनारे वह अचेत अवस्था में मिला. जिसके बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
बाद में पुलिस ने जांच शुरू किया तो जानकारी मिली की अनुपम को पवन ने पार्टी में बुलाया था. पवन हजारीबाग में स्पेशल ब्रांच में पदास्थापित है. साथ ही अनुपम के मोबाईल फोन और घटना स्थल से उसके घर तक के cctv फुटेज को भी खंगालने में लगी है. इसके अलावा पूरे क्राइम सीन को री क्रीऐट किया गया है. जिसके बाद 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में कई जानकारी निकल कर सामने आई है. पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेगी.
मालूम हो की दरोगा की हत्या के बाद पूरा पुलिस महकमा सकते है. खुद DGP अनुराग गुप्ता ने इस पूरे वारदात की जानकारी ली है. रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक को जल्द मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में SIT का गठन किया. एसाइटी को शुरुआती अनुसंधान में कई जानकारी मिली है. विभिन्न बिंदुओं पर जांच तेज है. एक चुनौती के रूप में इस वारदात को लेकर पुलिस जांच कर रही है.