रांची (RANCHI): लोक सभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस पूरी सक्रियता से काम कर रही है. इसी सिलसिले में रांची पुलिस को दो बड़ी सफलता मिली है. पहला मामला तामड़ थाना तो वही दूसरा मामला रातू थाना से सामने आया है. पुलिस ने दोनों मामलों में कुल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने अफीम समेत कई नशीली पदार्थ बरामद किया है. इसकी जानकारी रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर दी है.
दो अफीम तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा की पहला मामला तामड़ थाना क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की तामड़ थाना के पास ईटा भट्टा के पास दो तस्कर अफीम बेचने आने वाले है. इसकी सूचना मिलते ही रांची एसएसपी ने बुण्डू थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसके बाद टीम ने जानकारी के अनुसार तमाड़ थाना के ग्राम रोलाडीह और बुरूसिंगु के बीच ईटा भट्टा के पास पुलिस को देख दो बाइक सवार व्यक्ति भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से पुलिस ने 1200 ग्राम अफीम बरामद किया है. जिसकी क़ीमत 7 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने दोनों के पास से 50 हजार रुपये कैस औऱ एक बाइक बरामद किया है. दोनों आरोपियों की पहचान दिगम महतो (35) बुण्डू थाना के रूप में हुई है, वहीं दूसरे आरोपी की पहचान झरीराम महतो (34) तमाड़ थाना का रहने वाला बताया जा रहा है.
22 पुड़िया ब्राउन सुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
वहीं दूसरा मामला रातु थाना से सामने आया है. जहां पुलिस ने एक ब्राउन सुगर तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सफेद रंग के कार से ब्राउन सुगर की तस्करी की जा रही है. इस सूचन के बाद रांची एसएसपी ने एक टीम का गठन किया. जिसके बाद गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नवासोसो स्थित लिची बगीचा पहुंचा तो 15 मिनट के बाद उक्त वाहन वहां आया जिसे रुकने का पुलिस के द्वारा ईशारा किया गया. लेकिन कार सवार तस्कर गाड़ी रोक भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करते हुए उसे घर दबोचा. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस ने 22 पुड़िया ब्राउन सुगर बरामद किया है, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रंजन यादव (25) कॉके रोड के गांधी नगर थाना गोन्दा का रहने वाला बताया जा रहा है.