रांची(RANCHI): रांची में अपराधी बेखौफ और बेलगाम है.अपराधियों के सामने पुलिस की कार्रवाई बौनी दिख रही है. हर दिन लूट हत्या,बलात्कार के वारदात को दिन दहाड़े अंजाम देकर आराम से निकल जाते है. बाद में पुलिस जांच शुरू करती है लेकिन कई ऐसी भी घटना रांची में हुई. जिसमें दो साल बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. अपर बाजार में 7 जून 2022 को हुई स्वर्ण कारोबारी की हत्या मामले में अबतक अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है. इसके अलावा पंडरा ओपी क्षेत्र और जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में हुए गहने लूट में भी पुलिस अब तक लूटेरो को नहीं पकड़ सकी है. अब सवाल रांची पुलिस पर उठ रहा है कि आखिर कैसे शहर की सुरक्षा का दावा कर रहे है. आपके नाक के नीचे लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.
दरअसल 07 जून 2022 को अपर बाजार के बांग्ला स्कूल के पास एक स्वर्ण कारोबारी को दुकान में घुस कर गोली मार दी गई. इस वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया था. बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे कर निकल गए थे. जब लोगों ने अपराधियों को खदेड़ा तो पिस्टल छोड़ कर भाग निकले थे. वहीं घायल को राजेश पॉल को मेडिका में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बाद में आक्रशित दुकानदारों ने सभी दुकान को बंद कर शव के साथ प्रदर्शन किया. पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया था कि 24 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बावजूद अब तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं आया है.
अब रांची पुलिस अपराधियों का पोस्टर जारी कर 50 हजार रुपये का इनाम रख कर लोगों से मदद मांग रही है. जो भी इन दोनों शख्स का पता और पहचान बताएगा उसे इनाम दिया जाएगा. साथ ही पुलिस नाम पता बताने वाले की पहचान गुप्त रखेगी. दो साल बाद पुलिस सिर्फ आरोपी की फोटो जारी कर सकी है. आखिर ऐसे कैसे अपराधी राजधानी से बिना किसी कैमरे में कैद हुए निकल गया. इस मामले में रांची SSP ने बताया कि जो भी दोनों की जानकारी देगा उसे इनाम की राशी दी जाएगी.
अब हाल की घटना को देखें तो 28 जून 2024 को दिन दहाड़े बिरसा चौक के डीपी ज्वेलर्स में अपराधियों ने गन पॉइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. 4 की संख्या में हेलमेट पहने अपराधियों ने केवल 4 मिनट में 1.40 करोड़ के जेवरात और 2.50 लाख कैश लूट कर फरार हो गए थे. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की थी, जिसमें एक गोली संचालक को और उनके बेटे ओम वर्मा के हाथ में गोली लगी थी. जिसके बाद पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगी थी. जिसमें घटना का पूरा वीडिया रिकॉर्ड था. जिसमें हेलमेट पहने तीन अपराधी दुकान में घुसते हैं. इसमें गुलाबी रंग की शर्ट पहने अपराधी ने हथियार का भय दिखाकर दुकानदार को पहले कब्जे में किया था. तो दूसरे, काली चेक शर्ट पहने अपराधी काउंटर फांद कर चला आता है. इसी बीच तीसरा आरोपी जो सफेद गमछा लपेटे हुए था वह लॉकर रूम की ओर चला जाता है और लूट कर फरार हो गए थे.