रांची(RANCHI) रांची पुलिस को एक अच्छी उपलब्धि हासिल हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर इन 6 अपराध कर्मियों को बीआईटी मेसरा थाना की पुलिस ने पकड़ा है जो किसी बड़ी घटना यानी डकैती को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
अपराधियों को किस प्रकार से पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई ?
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए यह बताया कि बीआईटी मेसरा थाना अंतर्गत एक गांव में एक सुनसान पड़े भवन में 6 अपराधी इकट्ठा हैं. उनकी मंशा किसी बड़ी संख्या घटना को अंजाम देने की थी. पुलिस ने ऑन द स्पॉट पकड़ा. इन अपराधियों में वह गिरोह के सदस्य भी शामिल है. वशी अहमद को भी गिरफ्तार किया गया है जो चेन छिनत में मास्टर माना जाता है. उसके अलावा आफताब अंसारी, सत्यम कुमार महतो, शानू अंसारी, इमरान अंसारी काकी रफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देशी पिस्तौल, तीन राउंड जिंदा गोली और 10220 कैश बरामद हुआ है. सभी का आपराधिक इतिहास है. इसमें माहिर वाशी अहमद काफी साथी रहे मोटरसाइकिल में पीछे बैठकर वह चेन छिनतई का काम करता रहा था. वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने इसे पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि माना है. इन गिरफ्तार 6 अपराधियों से और भी पूछताछ हो रही है.